अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने पत्रकारों को किया संबोधित

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने पत्रकारों को किया संबोधित

Addressed the Journalists

Addressed the Journalists

Addressed the Journalists: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने आज पंचकूला सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन(Agarwal Bhawan) में पत्रकारों को संबोधित(addressed journalists) करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य के जिला हिसार में पुरातन पौराणिक अग्रोहा धाम में निर्माणाधीन अग्र विभूति स्मारक पर बनने जा रहे विश्व का पहला दिव्य , भव्य एवम् अलौकिक कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है । उन्होंने बताया कि अग्रोहा का यह आद्य महालक्ष्मी मंदिर पूरे देश के हिंदू / सनातन धर्म को मानने वालों के लिए एक अद्भुत और अटूट श्रद्धा एवम आस्था का केंद्र होगा जिसे अग्रोहा शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है । मंदिर के प्रथम चरण के निर्माण में करीब 500 करोड़ की लागत की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शुरू है और लगता है कि दो वर्षों में यह निर्माण पूरा कर लिया जाएगा । इस मौके पर राष्टीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय उपमहामंत्री सी बी गोयल ( पूर्व पार्षद ), हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ( मेयर पंचकूला नगर निगम ), जिला पंचकूला अध्यक्ष विजय अग्रवाल , जिला महामंत्री जयराजा गर्ग , प्रदेश मंत्री अनिल गोयल , प्रदेश सह प्रवक्ता सत्यनारायण गुप्ता , प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र गोयल सहित नवीन गोयल आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ के मंदिर में गोली चली; भीड़ के बीच बड़ी घटना, धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे लोग

Chandigarh: सिटको का एक और कारनामा: ठेकेदार को थाली में रख परोसे 5.21 लाख रुपए

संभलिए! आप चंडीगढ़ में हैं; अब कचरे पर बेपरवाही पड़ जाएगी भारी, नगर निगम के इस आदेश के बाद अपनी जेब खुद ही बचाइए आप