- फेस्टिवल सीजन में दिखाई दिए स्टाइलिश लुक में नरेंद्र मोदी
(राहुल तिवारी)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये दिन चर्चा में रहते है | कभी शांत तो कभी आक्रामक स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले मोदी जिन्हे तुरंत प्रभाव से फैसले लेने वाला प्रधानमंत्री भी माना जाता है | आपको बता दें फ़िलहाल मोदी कोरोना काल में बड़ी बड़ी दाढ़ी के लिए दुनिया भर में मशहूर हो चुके है |
नरेंद्र मोदी आजकल अपनी बड़ी और स्टाइलिश दाढ़ी के लिए भारत के युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है | भारत के साउथ से लेकर नार्थ तक बड़ी दाढ़ी रखने का प्रचलन चल रहा है | फिल्म जगत में भी चाहे हीरो हो या विलेन सभी अब बड़ी दाढ़ी के लुक में दिखाई देते है | भारत में बहुचर्चित फिल्म KGF के हीरो रॉकी उर्फ़ यश का फर्स्ट लुक भी दाढ़ी में ही दिखाई दिया था जिसके बाद वे बहुत चर्चा में रहे |
बड़ी दाढ़ी रखना इस सदी का एक अनोखा रिवाज बनता जा रहा है | जिसे भारतीय प्रधानमंत्री भी कहीं न कहीं फॉलो करने लगे है | बरहहाल इसके पीछे के असल कारण तो फ़िलहाल मोदी को ही पता है लेकिन इस लुक के बहुत से लोग फैन हो चुके है | कुछ साल पहले वायरल वीडियो में मोदी जी को केदारनाथ में तपस्या करते देख, कई लोगो का तो यह भी कहना है की मोदी बाबा बनने की तयारी में है |
नरेंद्र मोदी को बड़ी दाढ़ी के स्पेशल लुक में कोरोना काल के दौरान कई सम्बोधन करते हुए देखा होगा लेकिन गुरूवार को बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके पर मोदी अपने चर्चित लुक में दिखाई दिए |
अमेरिकी मीडिया ने नरेंद्र मोदी को बताया ‘फैशन का नया प्रतीक’
इससे पहले मोदी जी अपने स्टाइलिश पर साधे पहनावे के लिए बहुत चर्चा में रहे है जी हाँ बात उनके कुर्तों की हो रही है जब पहली बार मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने थे तब किस तरह उनके अलग अलग डिजाइन वाले कुर्तों फेमस हुए थे | अमेरिका के तीन बड़े प्रकाशन- टाइम, न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट ने नए भारतीय प्रधानमंत्री की परिधान शैली की सराहना की है। इन अखबारों में ‘परंपरागत मोदी कुर्ता’ और ट्यूनिक का जिक्र विस्तार से किया गया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने लेख ‘ए लीडर हू इज व्हाट ही वियर्स’ में कहा है कि मिशेल ओबामा की परिधान शैली, चुनाव से पहले फ्रांस्वा ओलोंद और डील्मा रौसेफ की परिधान शैली में बदलाव तथा नेल्सन मंडेला की खूबसूरत कमीजों को लेकर कई ब्लॉग्स पर जमकर चर्चा हुई। अब भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका स्टाइल अध्ययन का विषय है।
अखबार ने कहा कि भारत में आम तौर पर नेता अपने अंतरराष्ट्रीय समकक्षों की तुलना में परिधान को बेहतर संवाद का जरिया समझते हैं। ऐसे में मोदी का अंदाज अलग है। पूरी तरह से और रणनीतिक तौर पर भी…।
‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने भी मोदी के ड्रेस स्टाइल की सराहना करते हुए कहा है ‘किनारे हो जाएं मिशेल ओबामा। दुनिया के सामने अब नया फैशन प्रतीक है। और यह प्रतीक अपनी फिटनेस के बावजूद व्लादिमीर पुतिन नहीं, बल्कि भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।’