मोहाली से बड़ी खबर: सोहाना में नर्स के शव मामले में हत्या का केस दर्ज, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मिली
- By Vinod --
- Monday, 14 Nov, 2022

Murder case registered
Murder case registered- सोहाना (Sohana Punjab) स्थित तालाब किनारे बैंच पर मिले (Punchkula Hospital) पंचकूला के एक (Private Hospital) निजी अस्पताल की (Nurse) नर्स नसीब कौर के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को पुलिस के हाथ एक (CCTV Recording) सीसीटीवी रिकॉर्डिंग लगी है। जिसमें एक युवक नर्स को स्कूटर पर ले जाते हुए है।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में (Murder Case Registered) अज्ञात आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की (Investigation) पड़ताल की जा रही है। दूसरी तरफ नर्स के शव को (Postmartam) पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। (Police Officer's) पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी। स्पेशल टीमें केस की जांच में पूरी तनदेही से जुटी हुई है। परिजनों का कहना उसने कुछ समय पहले एक (Private Hospital) निजी अस्पताल में ज्वाइन किया था।
उन्होंने बताया कि उसकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उन्हें किसी पर भी कोई संदेह नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि (Police) पुलिस ने कुछ लोगों को राउंडअप किया। (Police) पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है। सूत्रों से पता चला है कि कुछ लोगों को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्दी इस घटना के पीछे से सारा पर्दा उठ जाएगा।
यह भी पढें:
यह भी पढें: