सेक्टर 26 सब्जी मंडी में  नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, आढ़तीयों ने किया विरोध

सेक्टर 26 सब्जी मंडी में  नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, आढ़तीयों ने किया विरोध

Removed Encroachment

Removed Encroachment

अर्थ प्रकाश: Removed Encroachment: शनिवार सुबह करीब 9 बजे मार्किट कमेटी और नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने(Remove Encroachment) के लिए मुहीम शुरू की | अतिक्रमण हटाने की शुरआत बारदाने मार्किट के साथ लगती झुगी झोपडी हटाने(slum removal) से हुई .उसके बाद जैसे ही अतिक्रमण को हटाने के लिए स्टाफ पुलिस लाइन गेट नंबर १ के पास बने ऑक्शन प्लैटफॉर्म(auction platform) तक पंहुचा तो वहा आढ़ती ने विरोध शुरू कर दिया .नगर निगम ने ऑक्शन प्लैटफॉर्म के चारो और बनी पार्किंग में रखे आलू और प्याज़ को अपने कब्जे में लिया तो लोग इकठ्ठे हो गए .मामला बिगड़ता देख सेक्टर २६ पुलिस स्टेशन प्रभारी मनिंदर सिंह पहुंचे .वहा उन्होंने सड़क पर खडी गाड़ियों और पार्किंग में रखे आलू की बोरियो को हटाने को कहा तो आढ़ती उनसे ही बहस करने लगे .उसके बाद मनिंदर सिंह ने नगर निगम की गाड़ी और आढ़ती को थाने लेकर जाने को कहा .

सड़को पर लगती है मंडी / market on the road

सब्जी मंडी में सुबह तड़के से ही पुलिस लाइन गेट नंबर १ के सामने दर्जनों गाड़िया आलू और प्याज़ को लेकर पहुँचती है .आढ़ती द्वारा आलू और प्याज़ को सड़को व् ऑक्शन प्लैटफॉर्म के साथ बनी  पार्किंग में ही उतार लिया जाता है .जिससे जाम की स्तिथि बनी रहती है .अगर पुलिस और नगर निगम  सख्ती करती है तो आढ़ती इसका विरोध करते है और उन्हें वापिस लौटना पड़ता है .जिस कारण सब्जी मंडी में जाम और अतिक्रमण बरकरार रहता है .

मार्किट कमेटी की शेह में होता है अतिक्रमण / Encroachment happens under the leadership of the market committee

सब्जी मंडी में अतिक्रमण को हटाने का काम मार्किट कमेटी का है .लेकिन मिलीभगत के कारण ऑक्शन प्लैटफॉर्म के साथ जुड़ती पार्किंग और पुलिस लाइन गेट नंबर १ वाली सड़क पर आलू प्याज़ की सैकड़ो बोरिया राखी रहती है जिस वजह से लोगो को आने जाने में परेशानी होती है .

ओपन ऑक्शन प्लैटफॉर्म पर नहीं लगा सकते फर्म बोर्ड / Firm board cannot be installed on open auction platform

नियमानुसार पुलिस लाइन गेट नंबर १ के साथ बने ओपन ऑक्शन प्लैटफॉर्म पर फर्म के बोर्ड नहीं लगाए जा सकते .क्योकि यह ऑक्शन प्लैटफॉर्म सभी आढ़तियों को साँझा दिया गया था लेकिन आज हालत ये है की वह चंद आढ़तियों ने फर्म बोर्ड लगा कब्ज़ा किया हुआ है .जबकि उस प्लैटफॉर्म पर करीब ३० आढ़ती रोजाना अपना माल उतार सकते है

नॉमिनेटेड कौंसलर ने विजिलेंस इन्क्वारी की मांग की थी नॉमिनेटेड कौंसलर गीता चौहान ने सब्जी मंडी में बैठे रसूकदारों द्वारा किये गए कब्जो और अतिक्रमण को लेकर चंडीगढ़ प्रशासक से विजिलेंस इन्क्वारी की मांग की थी जिसके बाद मार्किट कमेटी और नगर निगम हरकत में आया था.

यह पढ़ें:

कला और संस्कृति आत्मा का पोषण करती है-श्री बनवारीलाल पुरोहित-राज्यपाल, पंजाब और प्रशासक, चंडीगढ़

माता मनसा देवी क्षेत्र में1 अप्रैल से शराब और मांस की बिक्री बैन, वेंडिंग जोन पर 3 दिन में बनेगी रिपोर्ट, फर्जी नाम हटेंगे

वेंडिंग जोन पर 3 दिन में बनेगी रिपोर्ट, फर्जी नाम हटेंगे