लगातार 8 मैचों में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस हुई IPL 2022 में प्लेआफ की दौड़ से बाहर

लगातार 8 मैचों में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस हुई IPL 2022 में प्लेआफ की दौड़ से बाहर

लगातार 8 मैचों में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस हुई IPL 2022 में प्लेआफ की दौड़ से बाहर

लगातार 8 मैचों में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस हुई IPL 2022 में प्लेआफ की दौड़ से बाहर

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आइपीएल 2022 के 37वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के हाथों 36 रन से हार मिली। ये इस सीजन में मुंबई की लगातार 8वीं हार थी और अब ये टीम आधिकारिक तौर पर प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। लखनऊ के खिलाफ हुए इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने कप्तान केएल राहुल की नाबाद 103 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना पाई और उसे पराजय का सामना करना पड़ा

पिछले आठ मैचों में मुंबई का प्रदर्शन

लखनऊ से मिली इस हार के बाद मुंबई की टीम अब प्लेआफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। इस सीजन में मुंबई की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली के खिलाफ की थी और इस मैच में उसे 4 विकेट से हार मिली थी। मुंबई ने इस सीजन का दूसरा मैच राजस्थान के खिलाफ खेला था जिसमें उसे 23 रन से पराजय मिली थी। तीसरे मैच में रोहित की टीम को केकेआर ने 5 विकेट से हरा दिया था तो वहीं चौथे मुकाबले में आरसीबी ने 7 विकेट से पीट दिया था। पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई को 12 रन से हराया था तो वहीं छठे मैच में लखनऊ के हाथों इस टीम को 18 रन से हार मिली थी। सातवें मैच में मुंबई को सीएसके ने 3 विकेट से हराया था तो वहीं आठवें मुकाबले में एमआई को लखनऊ ने फिर से 36 रन से हरा दिया था। 

लखनऊ से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए ये पिच अच्छी थी, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। जब आपके पास इस तरह का टारगेट होता है तो साझेदारी अहम हो जाता है। मेरे सहित खेल के बीच में हमने कुछ गैरजिम्मेदाराना शाट्स खेले। हम गति प्राप्त नहीं कर सके और लखनऊ ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हमने इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है और जो भी मध्यक्रम में खेलता है उसे जिम्मेदारी लेने और लंबी पारी खेलने की जरूरत होती है। टीम के एक खिलाड़ी को ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वो जितना हो सके लंबे वक्त तक बल्लेबाजी कर सके। ये सीजन वैसा नहीं रहा जैसा की हम चाहते थे, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं।