MP Malvinder Kang attacks Congress, says Harak Singh सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की '12 बजे' वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की '12 बजे' वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता

-says-Harak-Singh.jpeg

MP Malvinder Kang attacks Congress, says Harak Singh

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की कड़ी निंदा की है। दरअसल, रावत ने उत्तराखंड में एक जनसभा के दौरान सिख समुदाय के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी। कंग ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री रावत ने "12 बज गए" कहकर एक सिख व्यक्ति का मजाक उड़ाया, जो कांग्रेस पार्टी की सिखों को नीचा दिखाने और उन पर हमला करने की पुरानी मानसिकता को दर्शाता है।

कंग ने कहा कि सिखों का मजाक उड़ाना कांग्रेस पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे हमारे ऐतिहासिक गुरुद्वारों पर तोपों और बमों से हमला करना हो, सिख बच्चों का अपमान हो, पंजाब कांग्रेस के नेताओं का शर्मनाक व्यवहार हो, या फिर हाल की तरनतारन उपचुनाव हो जहां कांग्रेस नेताओं ने गुरु तेग बहादुर साहिब की तस्वीर के ऊपर अपनी तस्वीरें लगा दीं - कांग्रेस ने लगातार सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

सांसद ने हरक सिंह रावत और कांग्रेस नेतृत्व को "12 बजे" के पीछे के असली इतिहास की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि उस समय सिख योद्धा अब्दाली जैसे हमलावरों द्वारा काबुल में अगवा की गई और बेची जा रही हिंदू बेटियों को बचाने के लिए जान की बाजी लगा देते थे। कंग ने कहा कि सिखों ने इस देश की बेटियों की इज्जत बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया। इस महान इतिहास का सम्मान करने की बजाय, कांग्रेसी नेता अज्ञानता और घमंड के कारण इसका मजाक उड़ाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस समय गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहादत वर्ष मनाया जा रहा है, फिर भी कांग्रेस इस मौके पर सिखों का अपमान करने से बाज नहीं आती। उन्होंने सवाल उठाया कि गुरु साहिब ने सिर्फ सिखों के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदू धर्म, संस्कृति और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। क्या कांग्रेस इसी तरह उस कुर्बानी का मूल्य चुका रही है?

कंग ने कहा कि कांग्रेस ने सिख विरोधी हिंसा, खासकर 1984 के नरसंहार के दोषियों को बार-बार पुरस्कृत किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से लेकर पंजाब तक, कांग्रेस बेईमानी, नफरत और सिख विरोधी भेदभाव में डूबी हुई है।

कंग ने मांग की कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। साथ ही, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा को भी माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा, हरक सिंह रावत को तुरंत कांग्रेस से बाहर निकाला जाना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि सिख समुदाय इस तरह के बार-बार होने वाले अपमान को न तो भूलेगा और न ही माफ करेगा। पंजाब के लोग कांग्रेस का असली चेहरा जानते हैं और आने वाले समय में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।