मां कल तुम मैच देखना मैं लाइव रहूंगा, अगली सुबह हो गई मौत; पाकिस्तान के क्रिकेटर ने बताई कहानी
BREAKING
पंजाब में कांग्रेस के आखिरी उम्मीदवार की घोषणा; फिरोजपुर लोकसभा सीट पर इस नेता को मिला टिकट, सभी 13 उम्मीदवारों को जानिए केजरीवाल की अंतरिम जमानत अभी अटकी; सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिया फैसला, ED ने विरोध में दलीलों की झड़ी लगाई, कहा- सबूतों की चिंता ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार स्कूली बच्ची की मृत्यु, मां भी हुई चोटिल केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ाई गई; सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच दिल्ली कोर्ट का ऑर्डर, 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं बंद चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस के ASI को उड़ाया; ट्रिब्यून चौक पर बुलेट चालक को रुकने का इशारा किया तो मार दी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

मां कल तुम मैच देखना मैं लाइव रहूंगा, अगली सुबह हो गई मौत; पाकिस्तान के क्रिकेटर ने बताई कहानी

Death of Pakistani cricketer's mother

Death of Pakistani cricketer's mother

Death of Pakistani cricketer's mother: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी नसीम शाह ने अपने जीवन से जुड़ा एक बेहद ही दुखद वाकया शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वह अपनी मां के बेहद करीब थे. उन्होंने जब इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया, तो यह उनका पहला मैच उनकी मां नहीं देख सकीं. उसी दिन नसीम की मां का निधन हो गया था.

दरअसल, नसीम शाह ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच से डेब्यू किया था. तब नसीम की उम्र महज 16 साल थी. ये पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज अब 15 फरवरी को 20 साल का हो जाएगा. नसीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से डेब्यू किया था.

'अगली सुबह मेरी मां के निधन की खबर आई'

नसीम शाह ने कहा, 'मैं अपनी मां के बेहद करीब था. जब मैं 12 साल का था, तो क्रिकेट के लिए घर छोड़कर लाहौर शिफ्ट हो गया था. जब मेरा डेब्यू होने वाला था, तब एक दिन पहले मां का फोन आया था. मैंने मां से कहा था कि कल मेरा डेब्यू होने वाला है. वह टीवी नहीं देखा करती थी. उन्हें क्रिकेट की भी समझ नहीं थी. मगर मैंने मां से कहा कि आप कल टीवी देखना, क्योंकि मैं खेल रहा हूं. मैं टीवी पर लाइव दिखाई दूंगा.'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से इंटरव्यू में बात करते हुए नसीम शाह ने आगे कहा,  'मेरी मां बहुत खुश थी. उन्होंने कहा था कि वह मैच देखने (टीवी पर) के लिए लाहौर आएंगी. जब मैं अगली सुबह उठा, तो टीम मैनेजमेंट ने मुझे बताया कि आपकी मां का निधन हो गया है.'

'मुझे हर तरफ मेरी मां नजर आती थी'

नसीम शाह ने कहा, 'अगले 6 से 8 महीने तक मैंने काफी संघर्ष किया. मुझे मेरी मां हर तरफ दिखाई देती थी. मैं दवाइयों का आदी हो गया था. मैं अपनी मां के बारे में काफी सोचा करता था. जब आप पाकिस्तान के लिए खेलते हैं, तो सभी लोग आपसे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'इसी दौरान मुझे काफी सारी चोटें भी आई थीं. ऐसे में यह समय मेरे लिए काफी मुश्किल रहा था. इससे मैंने काफी कुछ सीखा है. मैं अब मजबूत बन गया हूं. पाकिस्तान के लिए मेरा डेब्यू मेरे जीवन का मुश्किल दिन रहा था. अब मुश्किल हालात में मैं खुद को संभाल सकता हूं.' बता दें कि नसीम शाह ने अब तक 14 टेस्ट, 3 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं.

यह पढ़ें: