मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए सीबीएसई वर्कशॉप आयोजित
Modern BP Public School organised CBSE workshop for teachers
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: संजय कॉलोनी सेक्टर-23 स्थित मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल में आई.पी. स्टडी पब्लिकेशन और सिल्वर जोन फाउंडेशन के सहयोग से सीबीएसई द्वारा एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम्स के प्रति जागरूक करना था।
कार्यशाला में सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन वंदना बंगा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि सहयोगी के रूप में रुचित भाटी ने कार्यक्रम में योगदान दिया। वंदना बंगा ने 'लर्निंग आउटकम एंड पेडागॉजी विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए शिक्षकों को बताया कि विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए शिक्षक की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। उन्होंने अध्यापकों को समझाया कि 40 मिनट के एक पूरे पीरियड में विद्यार्थियों का ध्यान कैसे केंद्रित रखा जाए, पाठ को रोचक और समझने योग्य कैसे बनाया जाए, तथा बच्चों के भटके हुए ध्यान को किस प्रकार सकारात्मक रूप से डाइवर्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षक का कार्य केवल पढ़ाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को सोचने, समझने और व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ने का है।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओ.पी. परमार और प्रिंसिपल जितेंद्र परमार ने सीबीएसई तथा आयोजन से जुड़ी संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की वर्कशॉप से शिक्षकों को नई शिक्षण तकनीकों की जानकारी मिलती है, जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है।