डेराबस्सी हलके में बाहरी कालोनियों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान:संजीव खन्ना
BREAKING
भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे भारी मन से आया हूं; दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी, ऐक्शन का ऐलान

डेराबस्सी हलके में बाहरी कालोनियों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान:संजीव खन्ना

डेराबस्सी हलके में बाहरी कालोनियों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान:संजीव खन्ना

डेराबस्सी हलके में बाहरी कालोनियों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान:संजीव खन्ना

ककराली की शहीद भगत सिंह कालोनी वासियों ने किया समर्थन

 

डेराबस्सी। डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना ने कहा है कि भाजपा के सत्ता में आते ही डेराबस्सी के बाहरी क्षेत्रों में बसी कालोनियों को पहल के आधार पर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। संजीव खन्ना निकटवर्ती गांव ककराली की शहीद भगत सिंह कालोनी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जीरकपुर व डेराबस्सी में कालोनियां तो बहुत बस गई हैं लेकिन अब तक सत्ता संभालने वाले नेताओं ने इन कालोनियों के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। कालोनियों में रहने वाले लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

संजीव खन्ना ने कहा कि भाजपा द्वारा बकायदा बाहरी कालोनियों के लिए मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हलके से विधानसभा में पहुंचे नेता आज तक यहां के विकास के लिए कोई विजन पेश नहीं कर सके हैं। विजन लैस नेता कभी भी हलके में विकास नहीं करवा सकता है। संजीव खन्ना ने कहा कि बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। जिसमें पूरे हलके का एक समान विकास करने का विजन पेश किया जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान जीरकपुर मनोज कपूर व जिला उपप्रधान अंकुश उप्पल, नवीन सांगवान ,  शिव कुमार, सोमपाल,आसाराम,गुड्डू, राजेश राणा, जीना राम,रविंदर कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद थे।