Haryana Roadways Bus: हरियाणा रोडवेज बस के आगे फॉर्च्यूनर दौड़ा रिवॉल्‍वर लहराई; यात्रियों को उतरते समय कुचलने की कोशिश
BREAKING
पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में कैदियों की लड़ाई; एक के सिर पर धारदार चीज से हमला, घटना से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने की कार्रवाई IAS एच राजेश प्रसाद होंगे चंडीगढ़ के नए मुख्य सचिव; अभी जम्मू-कश्मीर पोस्टेड, राजीव वर्मा के दिल्ली तबादले के बाद नियुक्ति

हरियाणा रोडवेज बस के आगे फॉर्च्यूनर दौड़ा रिवॉल्‍वर लहराई; यात्रियों को उतरते समय कुचलने की कोशिश, हैरान कर देगा यह वीडियो

Haryana Roadways Bus Fortuner Revolver Video Incident

Haryana Roadways Bus Fortuner Revolver Video Incident

Haryana Roadways Bus Video: हरियाणा में दिनदहाड़े ही गजब गुंडागर्दी हो रही है। अब एक हैरान करने वाला सामने आया है। जिसमें हरियाणा रोडवेज बस के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी दौड़ाकर रिवॉल्‍वर लहराई गई। बस ड्राइवर इस दौरान लगातार हॉर्न मारकर फॉर्च्यूनर वाले से साइड मांगता रहा। लेकिन साइड देने की बजाय वह रिवॉल्‍वर बाहर निकाल दबंगई दिखाता रहा। फार्च्यूनर गाड़ी में सवार युवक रिवॉल्‍वर दिखाकर बस को पीछे-पीछे चलने के लिए कह रहा था। बस जींद से दिल्ली जा रही थी और गोहाना-सोनीपत रूट पर थी।

यात्रियों को उतरते समय कुचलने की कोशिश

वहीं जैसे-तैसे कुछ देर बाद जब रोडवेज बस ड्राइवर ने बस फॉर्च्यूनर गाड़ी से आगे निकाल ली और आगे जाकर यात्रियों को उतारने के लिए बस रोकी तो पीछे से चले रहे फार्च्यूनर सवार युवक ने यात्रियों को कुचलने की कोशिश की. उसने बस की उसी साइड से गाड़ी भगाई। जिस साइड से यात्री बस से नीचे उतर रहे थे। इस दौरान एक महिला गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बची। बाकी यात्री भी जैसे-तैसे बच पाये। इसके अलावा आगे जा रहा कि एक बाइक सवार युवक भी बाल-बाल बच गया। इस घटना से सभी यात्री बुरी तरह सहम गए।

डिवाइडर से टकराकर पलटी फार्च्यूनर

बताया जाता है कि, इस घटना के बाद आगे जाकर फार्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई और रोड के साइड में नीचे जा उतरी। फिलहाल इस मामले में यात्रियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीडियो देखकर लोग भी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फार्च्यूनर में सवार युवक नशे की हालत में था। जिसके चलते उसने यह हरकत की. हालांकि, पुलिस जांच कर रही है।

युवती ने पेट्रोल पंप कर्मी के सीने पर तान दी रिवॉल्‍वर; CNG भरने के दौरान कार से उतरने को कह दिया था, देखिए रिवॉल्वर रानी का वीडियो