Road Caved in Chandigarh: चंडीगढ़ में बाइक समेत सड़क में समा गया युवक; अचानक रोड धंसने से हुआ हादसा
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ में बाइक समेत सड़क में समा गया युवक; अचानक रोड धंसने से हुआ हादसा, दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू किया, VIDEO देखिए

Chandigarh Road Suddenly Caved Young Man fell into pit with bike

Chandigarh Road Suddenly Caved Young Man fell into pit with bike

Road Caved in Chandigarh: चंडीगढ़ में दो दिनों की बारिश के बाद सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। शहर के सेक्टर 47/48 टी प्वाइंट पर अचानक मुख्य सड़क धंस गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक बाइक समेत सड़क में समा गया। दरअसल, बीचो-बीच सड़क के धंसने से गहरा गड्ढा हो गया। जिसमें बाइक सवार युवक अंदर जा गिरा और बुरी तरह से फंस गया। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।

दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू किया

हादसे के बाद सड़के के धंसे हुए हिस्से के चारो ओर से बैरीकेडिंग कर दी गई थी। वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को रेस्क्यू किया और बाहर निकाला। साथ ही उसकी बाइक भी बाहर निकाली गई। राहत की बात यह रही कि युवक सुरक्षित है। लेकिन यह हादसा भयानक हो सकता था और युवक की जान खतरे में आ सकती थी। सवाल यह है कि, आखिर चंडीगढ़ की एक मुख्य सड़क कैसे धंस गई? सड़क बनाने में किस तरह से काम किया गया? यह लापरवाही या भ्रष्टाचारी आज किसी की जान ले सकती थी।

सिटी ब्यूटीफुल पर दाग हैं ऐसे हादसे?

सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ की ब्यूटी अब धूमिल होती जा रही है। ऐसे हादसे सिटी ब्यूटीफुल पर दाग हैं। समझ नहीं आता है कि क्या हालत हो गई है चंडीगढ़ की। शहर में हालात ऐसे हैं कि एक-दो बार की झमाझम बारिश में ही यहां सड़कें जलमग्न होकर नदी रूप में तब्दील हो जाती हैं। वहीं अंदर के गली-मोहल्लों में तो चलना तक दूभर हो जाता है तो कहीं शहर में अचानक पेड़ गिरने से लोग मर जाते हैं। लेकिन जिम्मेदार कहां बैठे हैं? कुछ पता नहीं। लोग इसी तरह गुजारा करते रहेंगे और यह सब ऐसे ही चलता रहेगा। लगता है किसी को फर्क नहीं पड़ता।

होटल रूम से कपल का सेक्स वीडियो वायरल; खिड़की पर बिना पर्दे के ही इंटिमेट हुआ, बाहर से देखकर चिल्ला रही थी पब्लिक, बनाए वीडियो