शिल्पा शेट्टी के पति ने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी ऑफर की; राज कुंद्रा के इतना कहने पर महाराज जी ने दिया ये जवाब, वीडियो

Shilpa Shetty Raj Kundra met Premananda Maharaj Vrindavan
Raj Kundra met Premananda Maharaj: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के साथ हाल ही में वृंदावन पहुंची थीं। जहां इस बीच वह संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने उनके आश्रम भी आईं। शिल्पा ने प्रेमानंद महाराज से 'हमें आगे क्या करना चाहिए' का प्रश्न पूछा तो वहीं राज कुंद्रा ने महाराज जी को अपनी एक किडनी ऑफर कर दी। शिल्पा और राज कुंद्रा के प्रेमानंद महाराज के पास जाने का वीडियो खूब सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राज कुंद्रा के किडनी देने पर प्रेमानंद महाराज का जवाब
प्रेमानंद महाराज से बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने कहा था, ''मैं जानता हूं कि आप 10-20 साल से किडनी फेल के साथ चल रहे हो। मैं आज कहना चाहता हूं कि अगर मैं कभी आपके काम आ सकता हूं तो आज मेरी एक किडनी आपके नाम।'' इधर राज कुंद्रा के इस ऑफर पर प्रेमानंद महाराज ने हंसते हुए किडनी लेने से मना कर दिया और राज कुंद्रा से कहा कि तुम स्वस्थ रहो, प्रसन्न रहो, सुखी रहो।''
प्रेमानंद महाराज ने राज कुंद्रा से आगे कहा, ''मैं भगवान की कृपा से एकदम स्वस्थ हूं। जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा, तब तक ये किडनी हमको नहीं ले जाएगी। जब बुलावा आ जाएगा तो सबको जाना पड़ता है। आपका ये सद्भव हम बहुत ह्रदय से स्वीकार कर रहा हूं।''
Shilpa Shetty और Raj Kundra से महाराज जी की क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/33PyAQAMpk
राज कुंद्रा को ट्रोल कर रहे लोग
प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की बात कहने और आध्यात्मिक बनने पर राज कुंद्रा को ट्रोल किया जा रहा है और मजाक उड़ाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है और ढोंग है। इधर राज कुंद्रा ने भी ट्रोलर्स को लेकर बयान जारी किया है।
ट्रोलर्स को जवाब देते हुए राज कुंद्रा ने कहा, ''हम अजीब दुनिया में रहते हैं। जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना एक हिस्सा देने का फैसला करता है, तो उसे पीआर स्टंट कहकर मजाक उड़ाया जाता है। अगर सहानुभूति एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और देखे।''
राज कुंद्रा ने आगे कहा, ''अगर मानवता एक रणनीति है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपनाएं। मुझे मीडिया या ट्रोल्स के लगाए गए लेबल से परिभाषित नहीं किया जा सकता। मेरा पास्ट मेरे वर्तमान की चॉइसेज को खत्म नहीं करता। कम जज करो, आलोचना कम करो और प्यार ज्यादा करो। हो सकता है तुम भी किसी की जान बचा सको। राधे राधे।''
60 करोड़ के फ्रॉड केस में FIR के बाद प्रेमानंद के पास पहुंचे
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने तब प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए हैं जब हाल ही में उनपर 60 करोड़ का फ्रॉड केस दर्ज हुआ है। मुंबई के एक बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। यह मामला काफी सुर्खियोंमें है।
इसके अलावा आपको यह भी ज्ञात रहे कि अश्लील फिल्मों के निर्माण मामले में भी राज कुंद्रा पर कार्रवाई चल रही है, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया हुआ है। जिसमें राज कुंद्रा की कई संपत्तियाँ भी अटैच हो चुकी हैं। ED की टीम ने शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा के घर रेड भी की है।