NDA से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन? इन 4 दिग्गजों में से कोई एक नाम होगा फाइनल या फिर चौंकाएगी बीजेपी, बैठक बुलाई

Who is the Vice Presidential candidate 2025 from NDA-BJP
Vice President Candidate: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद भारत के उपराष्ट्रपति की कुर्सी खाली है. इसलिए अब नए उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर 2025 को चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। लेकिन अभी तक सत्ता पक्ष या विपक्ष किसी भी खेमे ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। संख्या न होने के बावजूद इंडिया गठबंधन की तरफ से भी उम्मीदवार को उतारने की चर्चा है।
हालांकि अगर चुनाव में हार-जीत का पलड़ा लोकसभा और राज्यसभा में एनडीए संख्या बल के हिसाब से देखें तो एनडीए उम्मीदवार की जीत पक्की लग रही है।वहीं BJP-NDA खेमे की तरफ से उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार के लिए 4 दिग्गज नामों की भी काफी ज़ोरों पर चर्चा है। कहा जा रहा है कि इन 4 दिग्गजों में से कोई एक नाम उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में फाइनल हो सकता है। आइये जानते हैं कौन से वो दिग्गज नाम।
दरअसल चर्चा है कि, देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए राज्यसभा के उपसभापति और जदयू नेता हरिवंश, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उम्मीदवारी तय की जा सकती है। हालांकि, अभी इन नामों पर सिर्फ कयासबाजी ही है, साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि बीजेपी हर बार सबको चौंकाती आई है। बीजेपी ने पिछली बार जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान कर लोगों को चौंका दिया था।
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में होगी चर्चा
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम फाइनल करने के लिए रविवार 17 अगस्त शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कल ही 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम रविवार शाम को घोषित होने की संभावना भी है। उधर इंडी गठबंधन में भी उम्मीदवार को लेकर तेज हलचल देखी जा रही है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन-कौन वोट डालेगा?
आपको यह तो मालूम ही होगा कि उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election in India) में जनता वोट नहीं करती है। तो आखिर कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव, कौन डालता है वोट? आइये जानते हैं उपराष्ट्रपति चुनाव की सारी प्रक्रिया। दरअसल उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा/राज्यसभा के सांसद (निर्वाचित और मनोनित) वोट डालते हैं।
वहीं चुनाव (Vice President Election in India) के बाद जब वोटों की गिनती की जाती है तो यह गिनती साधारण तरीके से नहीं होती है। यहां वोटों की गिनती का अलग गणित है। मान लीजिये कि अगर एक वोट डाला गया है तो उसे एक नहीं गिना जाएगा। इस वोट का रिजल्ट कई प्रकार से निकलेगा।
उपराष्ट्रपति का पद दूसरा अहम संवैधानिक पद
देश में सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति का होता है और इसके बाद फिर उपराष्ट्रपति का पद ही दूसरा अहम संवैधानिक पद माना जाता है। यानि देश का दूसरा सबसे बड़ा पद। राष्ट्रपति की मृत्यु, इस्तीफे या हटाने की स्थिति में उपराष्ट्रपति उस तारीख तक राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य कर सकता है, जब तक कि नए राष्ट्रपति की नियुक्ति नहीं हो जाती है। इसके अलावा जो भी देश का उपराष्ट्रपति बनता है, वह ही संसद के उच्च सदन राज्यसभा का सभापति भी होता है।