Janmashtami Traffic Advisory: जन्माष्टमी पर चंडीगढ़ पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी; इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन

जन्माष्टमी पर चंडीगढ़ पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी; इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन, हरियाणा-पंजाब रोडवेज बसों का रूट बदला

Chandigarh Janmashtami Traffic Advisory 2025 Krishna Janmashtami

Chandigarh Janmashtami Traffic Advisory 2025 Krishna Janmashtami

Janmashtami Traffic Advisory: चंडीगढ़ समेत आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की झांकियां लगाई गईं हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने वाले हैं। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़-भाड़ हो सकती है। जिसे देखते हुए चंडीगढ़ में पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। लोगों को पहले ही ये जानकारी दे दी गई है कि शहर की किन सड़कों पर डायवर्जन रहने वाला है।

हरियाणा-पंजाब रोडवेज बसों का रूट बदला

जन्माष्टमी के अवसर पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा हरियाणा-पंजाब रोडवेज बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, हरियाणा रोडवेज की बसों को ट्रिब्यून चौक से आईटीआई लाइट प्वाइंट होते हुए बस स्टैंड, सेक्टर-17 चंडीगढ़ डायवर्ट किया गया है। इसी प्रकार पंजाब रोडवेज की बसों को ISBT, सेक्टर-43 से फैदां लाइट पॉइंट होते हुए ट्रिब्यून चौक से आईटीआई लाइट पॉइंट होते हुए बस स्टैंड, सेक्टर-17, चंडीगढ़ की ओर डायवर्ट किया गया है। ये डायवर्जन 16 अगस्त सुबह 8 बजे से 17 अगस्त 2025 सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा।

इस्कॉन मंदिर में जाने वालों के लिए एडवाइजरी

चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखत हुए ट्रैफिक पुलिस ने दक्षिण मार्ग पर कुछ हिस्सों में सड़कें बंद करने, डायवर्जन और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने की जानकारी दी है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 16 अगस्त सुबह 10 बजे से 17 अगस्त 2 बजे तक सेक्टर 22/23-35/36 चौक (किसान भवन चौक) से सेक्टर 23/24-36/37 चौक (बन्ना चौक) तक ट्रैफिक नियंत्रित और प्रतिबंधित रखा जाएगा।

इसके अलावा सेक्टर 20 मंदिर जन्माष्टमी उत्सव के दौरान 20/21 लाइट पॉइंट से सेक्टर 20/30 लाइट पॉइंट से ट्रैफिक नियंत्रित और प्रतिबंधित रहेगा। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने शहर के सभी लोगों को सलाह दी है कि वे प्रतिबंधित और डायवेर्टेड मार्गों की जगह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। पुलिस ने सभी से सहयोग देने की अपील की है। नीचे देखिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की एडवाइज़री...