Man-eating leopard seen on the way to Govind Godham Gaushala Dulaihar, panic among people
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

गोविंद गोधाम गोशाला दुलैहड़ को जाने वाले रास्ते में आदमखोर तेंदुआ दिखाई दिया, लोगों में दहशत का माहौल

Man-eating leopard seen on the way to Govind Godham Gaushala Dulaihar, panic among people

Man-eating leopard seen on the way to Govind Godham Gaushala Dulaihar, panic among people

हरोली:गोविंद गोधाम गोशाला दुलैहड़ को जाने वाले रास्ते में आदमखोर तेंदुआ दिखाई दिया है, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में तेंदुआ बीच रास्ते में आराम फरमाता दिख रहा है, लेकिन दिन में ही तेंदुए द्वारा रास्ते मे बैठने का वीडियो देख कर लोगों में दहशत का माहौल है।

गोशाला में जा रहे किसी व्यक्ति ने इसे अपनी कार से बनाया है, जिसमें एक पालतू कुत्ता भी भौंकता दिखाई दे रहा है, लेकिन तेंदुआ इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं करता है और रास्ते से उठकर चला जाता है। गोविंद गोधाम गोशाला के संचालक पंडित किशोरी लाल ने बताया कि यह वीडियो सोमवार सुबह करीब 10 बजे का है, कोई भक्त गोशाला आ रहा था, तो उसने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाए।