Mahabharat Shakuni Guif Paintal Died: महाभारत के 'शकुनि मामा' नहीं रहे, एक्टर गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

महाभारत के 'शकुनि मामा' नहीं रहे; एक्टर गूफी पेंटल ने ली आखिरी सांस, जानिए कैसे हुआ निधन?

Mahabharat Shakuni Guif Paintal Died

Mahabharat Shakuni Guif Paintal Died

Mahabharat Shakuni Guif Paintal Died: बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित मशहूर टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'शकुनि मामा' का धुआंधार किरदार निभाने वाले 'शकुनि मामा' का सोमवार सुबह निधन हो गया है। 'शकुनि मामा' का असली नाम गूफी पेंटल था। करीब 78 साल की उम्र में एक्टर गूफी पेंटल ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि, एक्टर गूफी पेंटल काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह हृदय और गुर्दे की समस्या से पीड़ित थे। गूफी पेंटल का निधन हार्ट फेल होने की वजह से हुआ है।

Mahabharat Shakuni Guif Paintal Died
Mahabharat Shakuni Guif Paintal Died

एक्टर गूफी पेंटल के बारे में

बतादें कि, एक्टर गूफी पेंटल ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों दोनों में काम किया लेकिन वह लोगों के बीच मशहूर 'महाभारत' में मामा शकुनी का रोल निभाकर हुए। उनके किरदार और उनकी एक्टिंग से लोग इतने इम्प्रेस हुए की आज भी उन्हें नहीं भूल पाए। गूफी पेंटल पेशे से एक एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर भी थे। गूफी पेंटल की पत्नी का नाम रेखा पेंटल था। उनकी 1993 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

किन टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आए गूफी पेंटल

एक्टर गूफी पेंटल ने 1975 में आई फिल्म 'रफू चक्कर' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'दिल्लगी', 'देश परदेश' और 'सुहाग' सहित अन्य फिल्मों में दिखाई दिए। इसके साथ ही उन्होंने टीवी सीरियल्स 'बहादुर शाह जफर', 'महाभारत', 'कानून', 'ओम नमः शिवाय', 'सीआईडी', 'शश्श...कोई है', 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण', 'राधाकृष्ण' और 'जय कनिया लाल की' इत्यादि में काम किया। गूफी पेंटल आखिरी बार 'जय कन्हैया लाल में ही नजर आए थे।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, VIDEO; पटरी से उतरकर पलटे डिब्बे, यहां 2 जून की शाम 3 ट्रेनें हुईं थीं हादसे का शिकार