सीसवाल के स्कूल में पागल कुत्ते का आतंक: 6 बच्चों समेत 9 लोगों को काटा, स्कूल में हड़कंप

Mad dog terrorizes Siswal school;
Mad dog terrorizes Siswal school; हिसार के सीसवाल गांव के राजकीय प्राइमरी स्कूल में मंगलवार को एक कुत्ते ने आतंक मचा दिया। सुबह साढ़े 11 बजे के करीब कुत्ता स्कूल परिसर में घुस गया। वह सीधा कक्षा में पहुंचा और छह विद्यार्थियों को काट लिया।
स्कूल स्टाफ ने कुत्ते को बच्चों से दूर भगाया। लेकिन स्कूल से निकलने के बाद कुत्ते ने अपना हमला जारी रखा। उसने दो घरों में घुसकर दो छोटे बच्चों के मुंह पर काटा। इसके बाद गली से गुजर रहे एक बुजुर्ग पर भी हमला कर दिया। घायल बच्चों को उनके परिजन सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ले गए।
घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने इस मामले को लेकर गांव के सरपंच से संपर्क किया है। पीड़ित संदीप ने बताया कि उनकी छह साल की बेटी रेणू पहली कक्षा की छात्रा है। स्कूल से फोन आने पर जब वह पहुंचे तो देखा कि बेटी के पैर से खून बह रहा था। शिक्षकों ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी।