शादी करने के बाद गहने और रुपये लेकर भागने लगी दुल्हन, दूल्हे ने घरवालों के साथ दौड़ाकर पकड़ा
'Looter Bride' Caught in Gorakhpur
'Looter Bride' Caught in Gorakhpur: गोरखपुर में एक 'लूटेरी दुल्हन' का नया कारनामा सामने आया है। लखनऊ से आए दूल्हे को गोरखपुर में मंदिर में शादी करने का झांसा देकर ठगी कर गहने लेकर फरार हो गई। लेकिन, दुल्हे और उसके परिवार के लोगों ने दुल्हन को पकड़कर कैंट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी दुल्हन के खिलाफ जालसाजी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया।
मोबाइल पर फोटो देख पसंद की थी दुल्हन / The bride liked seeing the photo on mobile
दरअसल, लखनऊ के मड़ियांव इलाके में स्थित भरत नगर निवासी शिवा वर्मा एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। गोरखपुर के रहने वाले युवक से जान पहचान होने पर उसने शिवा वर्मा को अपने रिश्तेदार से मिलवाया। जिसने शादी कराने का भरोसा देकर शिवा के मोबाइल फोन पर व्हा्टसएप के जरिए एक युवती की फोटो भेजी।
गरीब बता तय कराई थी शादी / The marriage was fixed by telling poor
पूछने पर बताया, गुलरिहा के खुटहन गांव की रहने वाली मीना निषाद बहुत ही गरीब है। उसके मां-बाप के पास शादी करने के लिए रुपये नहीं है। शादी में एक लाख रुपये खर्च होंगे। फोटो पसंद आने पर शिवा ने शादी के लिए हामी भर दी और युवती से मिलने गोरखपुर आ गया।
बस में बैठकर भाग गई दुल्हल / Dulhal ran away sitting in the bus
आरोप है कि शादी की तैयारी करने के लिए उसने युवती को 80 हजार रुपये दे दिए। मंगलवार को शादी को मंदिर में शादी होनी थी। शिवा ने कैंट थाना पुलिस को बताया, वह पिता के साथ गोरखपुर पहुंचा तो बस स्टेशन पर मीना अकेले मिली। पूछने पर बताया कि माता-पिता गांव के मंदिर पर शादी की तैयारी कर रहे हैं।
वहां चलने के लिए कहने पर गहने और 20 हजार रुपये मांगने लगी। मना करने पर स्टेशन के पास मंदिर में शादी करने के बाद लखनऊ जाने के लिए बस में बैठ गई। कुछ देर बाद बैग में रखे गहने निकालकर मीना भागने लगी। इसके बाद शिवा अपने परिवार के साथ दुल्हन को पकड़कर थाने ले गए।
यह पढ़ें:
पहले दिया सपना, फिर प्रकट हुए खाटू श्याम, दर्शन को उमड़ रहे भक्तों ने चढ़ाया लाखों का चढ़ावा
यूपी में औरैया के दूल्हे से ब्याह रचाने न्यूजीलैंड से आई दुल्हन, पढ़ें अजब प्रेम की गजब कहानी
यूपी के लखनऊ में तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, छत से कूदे लोग; एक की झुलसकर मौत