मेरठ में घर में घुसा तेंदुआ, जाल तोड़ सड़क पर भीड़ के बीच भागा; नोएडा दिल्‍ली की टीम करेगी काबू
BREAKING
'बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिलती'; BJP सरकार में महिला मंत्री के पति का बेशर्मी वाला बयान, अब जमकर मचा है बवाल हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं

मेरठ में घर में घुसा तेंदुआ, जाल तोड़ सड़क पर भीड़ के बीच भागा; नोएडा दिल्‍ली की टीम करेगी काबू

मेरठ में घर में घुसा तेंदुआ

मेरठ में घर में घुसा तेंदुआ, जाल तोड़ सड़क पर भीड़ के बीच भागा; नोएडा दिल्‍ली की टीम करेगी काबू

मेरठ. मेरठ में एक बार फिर तेंदुए (leopard) की दहशत फैल गई है. यहां पल्लवपुरम फेज 2 पॉकेट में एक मकान केअंदर तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया है. पूरी कालोनी में अफरातफरी रही. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने तेंदुए की घेराबंदी की, उसे पकड़ने के लिए मकान के बाहर जाल भी लगाया गया लेकिन दस मिनट तक जाल में फंसने के बाद तेंदुआ वहां से सड़क की तरफ भाग निकला और कालोनी के पास एक प्‍लाट में छिप गया है. वन विभाग की टीम ने अब प्‍लाट की घेराबंदी कर ली है. तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है

मामला थाना पल्लव रम क्षेत्र के क्यू पॉकेट का है. तेंदुए के घर में घुसने से इलाके में दहशत फैल गई. जिसके बाद मोर्चा वन विभाग की टीम ने संभाल लिया. हालांकि वन विभाग की टीम तेंदुआ पकड़ने में अभी तक नाकाम नजर आ रही है. सूत्रों की मानें तो सेना की टीम को भी इस तरह की ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है. पिछले करीब 2 घंटे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. मकान मालिक स्वप्निल ने बताया कि जोरदार आवाज आने पर उन्होंने खिड़की से बाहर झांक कर देखा था तो उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया.

इसके बाद पुलिस ने उन्हें बाहर आने से मना किया. उनके अलावा उनकी पत्नी प्रीति शर्मा, माता आभा शर्मा, भाभी और दो बच्चे घर में बंद हैं. तेंदुए को सबसे पहले डॉ राजकुमार चौधरी ने भागते हुए देखा था. उन्हीं के शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हुई और तेंदुआ स्वप्निल के घर में घुस गया. फिलहाल मौके पर जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन नाकाम साबित हो रहा है. दरअसल तेंदुआ वन विभाग के जाल से निकलकर सड़क का तरफ भाग गया है. जहां लोगों में दहशत बढ़ गई है.