Landslide near Parala Mandi, Chhaila-Neripul road closed after NH-5, many areas cut off
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

अपर शिमला को जोड़ने वाले एनएच-5 के बाद अब छैला नेरी पुल सड़क भी हुई बंद, कई क्षेत्रों का संपर्क कटा

Landslide near Parala Mandi, Chhaila-Neripul road closed after NH-5, many areas cut off

Landslide near Parala Mandi, Chhaila-Neripul road closed after NH-5, many areas cut off

शिमला:अपर शिमला को जोड़ने वाले एनएच-5 के बाद अब छैला नेरी पुल सड़क भी बंद हो गई है। इस सड़क के बंद हो जाने से अपर शिमला के कई क्षेत्रों के लिए संपर्क पूरी तरह से कट चुका है। सोमवार सुबह पराला मंडी के समीप भारी भूस्खलन के कारण छैला से सोलन को जोड़ने वाली सड़क पूर्ण रुप से बंद हो गई है। ऐसे में इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई है। इसके कारण कोटखाई, छैला, गुम्मा, रोहड़ू खड़ा पत्थर के लिए संपर्क कर चुका है।

इससे पहले ठियोग के समीप अपर शिमला को जोड़ने वाला एनएच 5 भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। हालांकि एनएच पर डंगा लगाने का काम एनएचएआई की ओर से जारी है। लेकिन अभी इसमें करीब 1 सप्ताह से भी ज्यादा का समय लगने का अनुमान है l ऐसे में शिमला से कोटखाई रोहड़ू के लिए जाने वालों ने वाहनों की आवाजाही बाया फागू, छैला कोटखाई होकर हो रही थी। वहीं सोलन और चंडीगढ़ से आने वाले वाहन छैला सड़क से सीधे कोटखाई रोहड़ू पहुंच रहे थे, लेकिन अब यह सड़क भी भूस्खलन के कारण बंद हो गई है।

वहीं पर पराला मंडी के समीप हुए भूस्खलन के कारण यह भी बंद हो गई है। सड़क बहाल करने के लिए भी पीडब्ल्यूडी ने काम शुरू कर दिया है, लेकिन बताया जा रहा है कि आज पूरा दिन यह सड़क बंद रहेगी शाम तक सड़क खुल सकती है। वहीं, शिमला पुलिस ने रोहडू से शिमला जाने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि आज शिमला सोलन जाने की यात्रा रद्द करें। ठियोग में तो रविवार से ही रोड़ बंद है। राजगढ़ से सोलन जाने भी वाले भी अपनी यात्रा रद्द कर दें। पराला मंडी के पास भी पहाड़ी गिरने से रोड़ बंद है।