लक्ष्य ज्योतिष संस्थान ने 14वें निशुल्क ज्योतिष परामर्श एवम कैम्प सम्मेलन का किया आयोजन

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान ने 14वें निशुल्क ज्योतिष परामर्श एवम कैम्प सम्मेलन का किया आयोजन

Free Astrology Consultation and Camp Conference

Free Astrology Consultation and Camp Conference

चंडीगढ़: Free Astrology Consultation and Camp Conference: लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की तरफ से आज रविवार 07 जुलाई, 2024 को 14वे निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर एवम सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कैम्प सेक्टर 29 स्थित गढ़वाल भवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया था। ज्योतिष कैम्प में उत्तर भारत से ज्योतिष विद्या की विभिन्न विधाओं वैदिक, हस्त रेखा, टैरो कार्ड, अंक गणित, स्पिरिचुअल हीलर, रेकी, लाल किताब, वास्तु नाड़ी और के पी एस्ट्रोलॉजी से जुड़े विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य ने भाग लिया। इन मौके ज्योतिषाचार्य तमन्ना वर्मा, कमल किशोर, समता शर्मा, सुखविंदर सिंह, डॉक्टर अर्चना चावला और कमल कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

Free Astrology Consultation and Camp Conference

ज्योतिष कैम्प में 150 से अधिक ज्योतिष विद्वानों ने अपनी भागीदारी देते हुए जातकों की गृह क्लेश, पारिवारिक सुख शांति, कारोबार फलने फूलने, पति पत्नी में अनबन, विदेश सेटलमेंट, बीमारी और बच्चों के भविष्य से संबंधित बिभिन्न जिज्ञासा से संबंधित समस्यायों का समाधान और उपाय बताए। 

 लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के चेयरमैन ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार और वाईस प्रेसिडेंट पीयूष कुमार ने बताया कि संस्थान को तरफ से आयोजित इस ज्योतिष कैम्प को पूर्णतः निःशुल्क लगाया गया है।

ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार ने बताया आज आयोजित इस ज्योतिष  शिविर का मुख्य उद्देश्य वैदिक ज्योतिष विद्या का प्रचार प्रसार करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस विद्या के बारे में विस्तार से जान सकें।

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के चेयर पर्सन रोहित कुमार जयोतिषाचार्य, प्रेसिडेंट पियूष कुमार  द्वारा आए हुए विद्वानों को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रशंसा पत्र, अंग वस्त्र से सम्मानित किया।