पंजाब में फिर होने जा रहा बड़ा एक्शन: कुछ ऐसी रिपोर्ट CM भगवंत मान के पास पहुंची, पूर्व कांग्रेसी मंत्री तृप्त बाजवा सहित ये IAS अफसर अब मुश्किल में, जानिए पूरा मामला

पंजाब में फिर होने जा रहा बड़ा एक्शन: कुछ ऐसी रिपोर्ट CM भगवंत मान के पास पहुंची, पूर्व कांग्रेसी मंत्री तृप्त बाजवा सहित ये IAS अफसर अब मुश्किल में, जानिए पूरा मामला

Kuldeep Dhaliwal submitted investigation report of land scam to CM Bhagwant Mann

Kuldeep Dhaliwal submitted investigation report of land scam to CM Bhagwant Mann

Kuldeep Dhaliwal submitted investigation report of land scam to CM Bhagwant Mann : पंजाब में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार द्वारा एक बड़ा एक्शन होता दिख रहा है| CM भगवंत मान जल्दी ही कोई बड़ा निर्देश दे सकते हैं|

दरअसल, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमृतसर के गांव भगतूपुरा में कांग्रेस सरकार के समय बेची गई पंचायती जमीन को लेकर जांच करवाई है और इस जांच में बड़ा घोटाला सामने आया है| करोड़ों रूपए का घोटाला किया गया है|

कुलदीप सिंह धालीवाल के अनुसार, घोटाले में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं| इसलिए पूरी जांच रिपोर्ट CM भगवंत मान को सौंप दी गई है| इस कड़ी में अब आगे की कार्रवाई CM भगवंत मान के हाथ में ही है|

पूर्व कांग्रेसी मंत्री तृप्त बाजवा सहित ये IAS अफसर अब मुश्किल में ...

मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के गांव भगतूपुरा में पंचायत की जमीन के सौदे में जो घोटालेबाजी हुई है और उसमें जिनके नाम सामने आ रहे हैं| उनमें मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेसी ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा सहित दो आईएएस अफसरों का नाम है|

सरकार गिरने के बाद साइन की फाइल...

बताया जाता है कि, पूर्व कांग्रेसी ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा ने जमीन बिक्री की फाइल पर उस वक्त साइन किये| जब उनकी सरकार गिर चुकी थी| चुनाव के नतीजे आ चुके थे| 11 मार्च को फाइल साइन की गई| यह गलत था| यही सब देखते हुए मामले में गड़बड़ी दिखाई दी| जिसके बाद इस ओर कार्रवाई शुरू की गई| धालीवाल ने बताया कि पंचायत विभाग ने 20 मई को 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई थी और जांच शुरू करवा दी|