केजरीवाल की हत्या की साजिश... आज था बड़ा षड्यंत्र, इधर CM भगवंत मान ने BJP को क्या-क्या न कहा?

केजरीवाल की हत्या की साजिश... आज था बड़ा षड्यंत्र, इधर CM भगवंत मान ने BJP को क्या-क्या न कहा?

Kejriwal House Attack News

Kejriwal House Attack News : आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पर हमले की खबर से पार्टी के अंदर और केजरीवाल समर्थकों में रोष की स्थिति पैदा हो गई है| दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि यह हमला बीजेपी के गुंडों ने दिल्ली पुलिस की सह से किया है| मनीष सिसोदिया तो बीजेपी पर केजरीवाल की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप तक लगा रहे हैं|

सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी पंजाब में चुनाव नहीं जीत पाई इसलिए बौखला गई है और वह केजरीवाल को अब जान से मरवाना चाहती है| क्योंकि बीजेपी जान रही है कि वह केजरीवल से चुनाव में नहीं जीत सकती| बतादें कि, मनीष सिसोदिया ने इससे पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया है| CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर और गेट पर लगे बूम बेरियर तोड़ दिए है|

सीएम भगवंत मान का बयान....

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है। पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री दिल्ली केजरीवाल जी के घर पर हमला एक कायराना हरकत है। अब ये साफ हो चुका है कि BJP को सिर्फ AAP और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट...

वहीं, आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया- Punjab में AAP की जीत से बीजेपी बौखलाई हुई है| इसलिए Delhi Police के साथ मिलकर CM केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया है| आप ने आगे कहा कि BJP इतनी बौखला गई है कि केजरीवाल जी की हत्या की साज़िश रच रही है| BJP को डर है कि केवल केजरीवाल ही PM Modi को टक्कर दे सकते हैं इसलिए उन्हें जान से मारना चाहती है|

राघव चड्ढा का बयान.....

इधर, आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े. पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए|

हरजोत सिंह बैंस का बयान....

वहीं, आप नेता और पंजाब जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस का भी बयान सामने आया है| बैंस ने कहा कि वह पूरी तरह से स्तब्ध हैं| एक मुख्यमंत्री के आवास पर हमला कैसे किया जा सकता है| और फिर अरविंद केजरीवाल जी जो एक राष्ट्रीय नेता भी हैं| बैंस ने कहा दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में गुंडों द्वारा हमला कैसे?

दिल्ली आप नेता राजेंद्र पाल गौतम का बयान .....

वहीं, दिल्ली आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने कहा - BJP के गुंडों ने एक बार फिर माननीय श्री केजरीवाल जी के घर के बाहर तोड़फोड़ की है और दिल्ली पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। केंद्र के इशारों पर काम करने वाली दिल्ली पुलिस इन दंगाइयों को कभी गिरफ्तार करेगी क्या? आप हमारे घर तोड़ सकते हैं,लेकिन हमारे इरादो को नही।

संजय सिंह का बयान ....

वहीं, दिल्ली से आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपाईयों की गुण्डागर्दी देखो। कश्मीरी पंडित तो बहाना है केजरीवाल को जान से मरवाना है। दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर पर हमला हुआ| मुख्यमंत्री के घर के बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर और सीसीटीवी कैमरा तोड़े गए।