श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 बी चंडीगढ़ द्वारा करवा चौथ त्योहार मनाया गया

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 बी चंडीगढ़ द्वारा करवा चौथ त्योहार मनाया गया

Karva Chauth festival celebrated by Shri Sanatan Dharma Mandir

Karva Chauth festival celebrated by Shri Sanatan Dharma Mandir

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 बी  चंडीगढ़ द्वारा करवा चौथ त्योहार मनाया गया मंदिर के प्रधान अरुणेश अग्रवाल ने बताया कि आज मंदिर परिसर में  सुख शांति सौंदर्य एवं सौभाग्य का त्योहार करवाचौथ  का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। करवा चौथ के अवसर पर शाम 4 बजे  मंदिर में पंडित महादेव प्रसाद शुक्ला, सिद्ध नाथ तिवारी, पंडित संजय पंडित विश्वनाथ  द्वारा श्री गणेश माता पार्वती की पूजा करके कथा सुनाई गई लगभग 500 महिलाओं ने बड़े  श्रद्धा भाव से  कथा का श्रवण किया।

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 बी  चंडीगढ़ द्वारा करवा चौथ त्योहार मनाया गया मंदिर के प्रधान अरुणेश अग्रवाल ने बताया कि आज मंदिर परिसर में  सुख शांति सौंदर्य एवं सौभाग्य का त्योहार करवाचौथ  का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। करवा चौथ के अवसर पर शाम 4 बजे  मंदिर में पंडित महादेव प्रसाद शुक्ला, सिद्ध नाथ तिवारी, पंडित संजय पंडित विश्वनाथ  द्वारा श्री गणेश माता पार्वती की पूजा करके कथा सुनाई गई लगभग 500 महिलाओं ने बड़े  श्रद्धा भाव से  कथा का श्रवण किया। करवा चौथ के इस कार्यक्रम में समाज सेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची उन्होंने करवा चौथ व्रत की सबको बधाई और शुभकामनाएं दी तथा व्रत का महत्व बताते हुए बताया कि इस व्रत को श्री कृष्ण ने द्रौपदी से तथा शंकर भगवान ने माता पार्वती से इस व्रत का विधान कहा था।  नारी उत्थान पर भी उन्होंने बहुत ही सुंदर कविता सुनाई। इस अवसर पर बेस्ट ड्रेस्ड अप का अवार्ड कार्यक्रम की जज साहब और मुख्य अतिथि मंजू मल्होत्रा द्वारा  अनु चौधरी,और दो महिलाओ को बेस्ट ड्रेस अप का अवार्ड दिया इस अवसर पर मंदिर प्रधान अरुणेश अग्रवाल, सेक्ट्री  वी के  मलहोत्रा समस्त कार्यकारणी उपस्थित रही कार्यक्रम उपरांत  आरती कर प्रसाद वितरित किया गया

करवा चौथ के इस कार्यक्रम में समाज सेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची उन्होंने करवा चौथ व्रत की सबको बधाई और शुभकामनाएं दी तथा व्रत का महत्व बताते हुए बताया कि इस व्रत को श्री कृष्ण ने द्रौपदी से तथा शंकर भगवान ने माता पार्वती से इस व्रत का विधान कहा था।  नारी उत्थान पर भी उन्होंने बहुत ही सुंदर कविता सुनाई। इस अवसर पर बेस्ट ड्रेस्ड अप का अवार्ड कार्यक्रम की जज साहब और मुख्य अतिथि मंजू मल्होत्रा द्वारा  अनु चौधरी,और दो महिलाओ को बेस्ट ड्रेस अप का अवार्ड दिया इस अवसर पर मंदिर प्रधान अरुणेश अग्रवाल, सेक्ट्री  वी के  मलहोत्रा समस्त कार्यकारणी उपस्थित रही कार्यक्रम उपरांत  आरती कर प्रसाद वितरित किया गया