Adani Group में करण अडानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर

Adani Group में करण अडानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर

Adani Group Updates

Adani Group Updates

Adani Group Updates: करण अडानी अब अडानी समूह की पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के नए एमडी होंगे. पहले ये पद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के पास था. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) में  करण अडाणी को प्रमोट कर एमडी बनाया गया है. गौतम अडानी को कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर रीडेजिग्नेट किया गया है.   

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में इस फैसले की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि करण अडानी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के नए मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि करण अडानी के सीईओ पद के कार्यकाल के दौरान अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने शानदार ग्रोथ हासिल किया है. 2009 में मुंद्रा पोर्ट्स से करण अडानी ने अडानी समूह में अपने करियर की शुरुआत की थी. 2016 में वे सीईओ बनाए गए थे जिसके बाद अडानी पोर्ट्स के पोर्टफोलियो में जबरदस्त विस्तार हुआ है. उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी ने भारत में चार और इसके अलावा एक श्रीलंका और एक इजरायल में भी पोर्ट और टर्मिनल जोड़े हैं. 

अडानी पोर्ट भारत में 14  पोर्ट्स के साथ देश की सबसे बड़ी पोर्ट कंपनी बन चुकी है तो दो पोर्ट्स कंपनी के विदेश में स्थित है. अपनी सब्सिडियरी अडानी लॉजिस्टिक्स के साथ अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड देश की सबसे बड़ी प्राइवेट रेल ऑपरेटर बन चुकी है. कंपनी ने बताया कि अडानी पोर्ट्स एसईजेड के बोर्ड ने अश्विनी गुप्ता को नए सीईओ के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इससे पहले अश्विनी गुप्ता निसान मोटर्स में पूर्व ग्लोबल चीफ ऑपरेटिव ऑफिसर रह चुके हैं. करण अडानी ने कहा कि अश्विनी गुप्ता का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता के अनुभवों का कंपनी को फायदा मिलेगा. 

इससे पहले आज बाजार बंद होने पर अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का स्टॉक 1.47 फीसदी के उछाल के साथ 1094.25 रुपये पर क्लोज हुआ है. 

यह पढ़ें:

UK-US की तर्ज पर बदलेगी धारावी की सूरत, अडानी ने इस विदेशी फर्म से मिलाया हाथ!

कौन हैं अरविंद पनगढ़िया, जिनके हाथों में मोदी सरकार ने सौंपी 16वें वित्त आयोग की कमान

काम के दौरान महिला कर्मचारी ने लिया 8 मिनट का बाथरूम ब्रेक, बॉस ने कहा- आज की छुट्टी लगाओ