Kannad Sangh Organised Nritya in gracfe of Lord Shiva
BREAKING
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय 78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी

कन्नड़ संघ ने करवाया सनेहल्ली कलाकारों द्वारा अद्भुत नृत्य प्रदर्शन

Lord Shiva

चंडीगढ़: 8 अगस्त, 2023: (अजय चौधरी)::  

कन्नड़ संघ (आर) चंडीगढ़ में  "तुम्हारे शिव और कोई नहीं" शीर्षक से एक मनमोहक श्री शिव कुमार कला संघ के अखिल भारतीय वचन संस्कृति अभियान सनेहल्ली कलाकारौ के द्वार नृत्य प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। हिंदी में इस मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति में 12-वीं सदी के प्रतिष्ठित भारतीय राजनेता, दार्शनिक, सांसद और कवि श्री बसवन्ना के कालजयी 44 वचन शामिल हैं, जिन्हें बसवेश्वर और जगदज्योति बसवेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। नृत्य कार्यक्रम, श्री श्रीनिवास जी कप्पन्ना द्वारा विचारपूर्वक संकल्पित और स्नेहा कप्पन्ना द्वारा निष्पादित नृत्य कार्यक्रम का उद्देश्य इन अमूल्य वचनों की प्रमुखता को बढ़ाना है। यह प्रयास श्री तारालाबालु शाखा मठ सनेहल्ली के पट्टाध्यक्षरू, श्री पंडिताराध्य शिवाचार्य स्वामीजी के उदार आशीर्वाद से संभव हुआ है। कन्नड़ संघ (आर) चंडीगढ़ और आंध्र संगम, केरल समाज और अयप्पा समाज और तमिल संगम जैसे प्रतिष्ठित संघों के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास, कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिस्मे 44 बसवेश्वर वचनो को प्रस्तुत किया गया।  दर्शन पर नृत्य प्रस्तुति ने सभी उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेक्टर 30बी, तमिल संगम, चंडीगढ़ में नव उद्घाटन भारती भवन में एक भव्य प्रदर्शन आयोजित किया गया, जो क्षेत्र के समृद्ध सांस्कृतिक वैभव को दर्शाता है। इस समारोह ने सफलतापूर्वक जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को आकर्षित किया और उपस्थित लोगों के मन में वचनों की एक अमिट छाप सफलतापूर्वक छोड़ी। इस अवसर पर रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ के अध्यक्ष स्वामीजी अनुपमानंदजी महाराज उपस्थित थे।