JioHotstar हुआ लॉन्च, जानें इस से जुड़े हर एक पहलू, Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन का क्या होगा अब ?
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

JioHotstar हुआ लॉन्च, जानें इस से जुड़े हर एक पहलू, Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन का क्या होगा अब ?

रिलायंस के जिओ स्टार ने अपना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जिओ हॉटस्टार लॉन्च किया है

 

jiohotstar: रिलायंस के जिओ स्टार ने अपना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म जिओ हॉटस्टार लॉन्च किया है जिसे शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को जिओ सिनेमा और disney+ हॉटस्टार को मिलाकर बनाया गया था। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं की जिन्होंने ऑलरेडी disney+ हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन लिए हैं उनके सब्सक्रिप्शन का क्या होगा लिए जानते हैं।

 

पहले से लिए सब्सक्रिप्शन का क्या होगा ?

 

एक रिपोर्ट में जिओ स्टार के सीईओ एंटरटेनमेंट केविन बाज के हवाले से कहा गया की disney+ हॉटस्टार के ग्राहकों को नए प्लेटफार्म पर स्विच करते समय कोई व्यवधान का अनुभव नहीं होगा दूसरी ओर जिओ सिनेमा उपयोगकर्ता को स्वचालित रूप से प्रीमियम एक्सेस में अपग्रेड कर दिया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है की जिओ हॉटस्टार हॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर प्रत्येक माह सीमित घंटे के लिए अधिकांश सामग्री तक मुफ्त पहुंच प्रदान करेगा। रिपोर्ट में जिओ स्टार के डिजिटल मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण मणि ने कहा कि हमारा विचार हर उपभोक्ता को हमारी सामग्री का विस्तृत रूप से नमूना लेने की अनुमति देना है। हम चाहते हैं कि उपयोगकर्ता एक पूर्ण यात्रा का अनुभव करें चाहे वह क्रिकेट मैच हो या फिर कोई लोकप्रिय टीवी सीरीज।

 

एक नाम और 100 से ज्यादा चैनल

जिओ सिनेमा और disney+ हॉटस्टार के मर्जर के तहत स्टार और कलर्स जैसे टीवी के चर्चित ब्रांड का अधिकार नए वेंचर के पास होगा, साथ ही जिओ सिनेमा और disney+ हॉटस्टार का विलय भी होगा। मर्जर के बाद जिओ स्टार के पास 100 से ज्यादा टीवी चैनल का इकोसिस्टम है, और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंपनी के पास 5 करोड़ यूजर्स का एक बेस है। इस ज्वाइंट वेंचर का चेयर पर्सन नीता अंबानी को बनाया गया है, जबकि वॉइस चेयर पर्सन उदय शंकर है जिओ तारा के तहत 100 से ज्यादा टीवी चैनल हर साल 30 हजार से ज्यादा घंटे का टीवी कंटेंट तैयार करेंगे जिन्हें इस चैनल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। कंपनी ने इन्हें मैनेज करने के लिए तीन सीईओ नियुक्त किए हैं।