पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में रखे जेवर और कैश चोरी, नौकरों पर गहराया शक

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में रखे जेवर और कैश चोरी, नौकरों पर गहराया शक

Jewelery and cash stolen

Jewelery and cash stolen

अर्थ प्रकाश
पंचकूला। Jewelery and cash stolen: 
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के एम डी सी स्थित घर में रखे परिवार के पुराने गहने नहीं मिल रहे हैं। वहीं पैसों के साथ रखे 75 हजार रुपए भी सेफ से गायब हैं। ऐसे में परिवार जा पहला शक अपने दो नौकरों पर जा रहा है। हालांकि ये नौकर परिवार ने पिछले साल तब रखे थे जब युवराज सिंह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम स्थित मकान में रहे। अब परिवार को एमडीसी मकान में आने के बाद जेवर और कैश नहीं मिले। वहीं नौकरों का भी कोई अतापता नहीं है। थाना पुलिस ने केस रजिस्टर कर छानबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार सेक्टर 4 एम डी सी निवासी शबनम सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने घर की सफाई के लिए सकेतड़ी वासी ललिता देवी और सलिंदर दास को खाना बनाने के लिए रखा हुआ था। शबनम सिंह का कहना है कि वो पिछले साल 2023 के सितंबर में गुरुग्राम घर में गई थीं। वे 5 अक्टूबर को वहां से लौट आई थी। दिवाली के नजदीक दोनों नौकर वापस आने की बात कह कर गए मगर नहीं नहीं आए। इस दौरान उन्होंने मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में रखी अलमारी चेक की तो यामीन रखे 75 हजार रुपए और 1 लाख रुपए की पुरानी ज्वेलरी नहीं मिली। उन्होंने काफी पूछताछ की लेकिन पता नहीं लगा। इसके बाद उनका शक अपने नौकरों पर गया। पुलिस ने शिकायत लेकर केस दर्ज करने के बाद तफ्तीश शुरू कर दी।

यह पढ़ें:

किसान कमेरों के मशीहा दीनबंधु चौधरी छोटूराम क़ो भारत रत्न देने की उठी मांग।

सिक्की आर्ट से नदियों की घास को उपयोगी बनाकर दी नई पहचान, सिक्की घास के इस्तेमाल से बनाती हैं देवी देवताओं की तस्वीर, ऐतिहासिक भवन एवं ज्वैलरी

हरियाणा में पेड़ लगाने पर मिलेंगे पैसे; CM ने कहा- युवाओं के लिए रोजगार, इस तरह किया काम तो हर महीने होगी अच्छी-खासी इनकम