Jalandhar Ladowal Toll Manager Loot| पंजाब के जालंधर में बड़ी लूट, टोल मैनेजर से लाखों लूट ले गए बदमाश, हाईवे पर वारदात
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

पंजाब में बड़ी लूट; हाईवे पर बदमाशों का नंगा नाच, टोल मैनेजर से लाखों लूटे, जानिए कैसे की पूरी वारदात?

Jalandhar Ladowal Toll Manager Loot

Jalandhar Ladowal Toll Manager Loot

Jalandhar Ladowal Toll Manager Loot: पंजाब से पिछले कुछ दिनों के अंदर लूट की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। ऐसा लगता है कि, बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। लूट की ताजी वारदात अब जालंधर जिले से सामने आई है। जहां फिल्लौर इलाके के नजदीक हाईवे पर दिनदिहाड़े लाडोवाल टोल प्लाज़ा के मैनेजर से लूट कर ली गई।

जानकारी मिल रही है कि, बदमाश टोल मैनेजर से 23 लाख रुपए से ज्यादा की मोटी रकम लूट ले गए हैं। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। बदमाशों के जाने के बाद ही टोल मैनेजर पुलिस को सूचना दे पाया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलर्ट जारी किया है।

बदमाश दो गाड़ियों में आए थे, हथियारों की दम पर लूटा

लूट को लेकर अभी ज्यादा विस्तार से जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन बताया जाता है कि, लाडोवाल टोल प्लाजा का मैनेजर अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर बैंक में नकदी जमा करवाने फिल्लौर आ रहा था। जहां इसी बीच अचानक से बदमाश दो गाड़ियों में आए और मैनेजर की घेराबंदी कर ली। माना जा रहा है कि, बदमाशों ने पहले से ही रेकी कर रखी थी। फिलहाल, मैनेजर को घेरने के बाद बदमाशों ने हथियारों की दम पर उसे डराया और लूट करके फरार हो गए।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

फिलहाल, जालंधर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर अलर्ट जारी कर रही है। पुलिस द्वारा CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कि बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।