Jairam Thakur took a jibe at the Congress: Murders are increasing in the state, the government itself is spoiling the law and order.

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर कसा तंज कहा: प्रदेश में बढ़ रहीं हत्याएं, सरकार स्वयं बिगाड़ रही कानून व्यवस्था'

Jairam Thakur took a jibe at the Congress: Murders are increasing in the state, the government itself is spoiling the law and order.

Jairam Thakur took a jibe at the Congress: Murders are increasing in the state, the government itsel

शिमला:हिमाचल प्रदेश भाजपा ने सभी बूथों पर बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन भी उपस्थित रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अहम भूमिका रही है। उनका सपना था कि देश एक होकर आगे बढ़े। ऐसे में जो परमिट व्यवस्था जम्मू-कश्मीर जाने के लिए लागू था, मुखर्जी ने उसका विरोध किया।

क्या बोले जयराम ठाकुर?

ठाकुर ने कहा कि मुखर्जी ने एक आंदोलन का नेतृत्व किया और लखनपुर के पास पठानकोट के आगे पहुंचने के बाद जैसे ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश किया तो पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। कुछ वर्ष जेल में रहने के दौरान उनका देहांत हो गया। इसका कारण अब तक पता नहीं लगा पाया है। हालांकि, मुखर्जी के आंदोलन के बाद परमिट व्यवस्था समाप्त हुई।

कानून व्यवस्था बिगाड़ने में लगी कांग्रेस'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के अंदर स्वयं ही कानून व्यवस्था बिगाड़ने में लगी है। चंबा में जो हत्याकांड हुआ, उसके बाद कानून व्यवस्था बिगाड़ने में सरकार ने अहम भूमिका निभाई। जयराम ने कहा कि समय रहते कार्रवाई न करना और जनता का विश्वास सरकार से उठ जाना, यही वजह है कि अभी तक चंबा का जनमानस आंदोलित है।

जयराम ने प्रशासन पर उठाए सवाल

नालागढ़ में पुलिस की लापरवाही से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। इससे जनता में रोष स्वाभाविक है। सिरमौर में पुलिस राह चलते युवकों पर प्रहार करती है। न सरकार, न प्रशासन, काई व्यक्ति गौर नहीं करता और कानून व्यवस्था बिगड़ने लगती है। ऊना में दिनदिहाड़े चाकू मार दिया। शिमला में झगड़ा होता है, सिर फूटते हैं और सरकार के मंत्री झगड़े में घी डालने का काम करते हैं।

कांग्रेस की नवनिर्वाचित सरकार में अबतक 40 हत्या'

जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह अव्यवस्था स्टेट स्पांसर्ड है। सरकार के लोगों की ओर से प्रदेश की शांति को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा का मानना है कि सरकार कांग्रेस द्वारा दी गई 10 गारंटियों से भागने के लिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें आपस में लड़ाने में लगी है और प्रदेश की स्थिति को बिगाड़ रही है। कांग्रेस के अब तक के कार्यकाल में 40 से ज्यादा हत्याएं हो गई हैं।