जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा द्वारा विशेष जीवदया कार्यक्रम आयोजित
BREAKING
साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा

जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा द्वारा विशेष जीवदया कार्यक्रम आयोजित

Jain Conference Youth Wing

Jain Conference Youth Wing

उपाध्याय प्रवरश्री केवलमुनिजी मसा. की 31वीं पुण्यतिथि का था अवसर

बेंगलूरु। Jain Conference Youth Wing: श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक प्रांत के तत्वाधान में युवा शाखा कर्नाटक द्वारा साहित्यकार कवि कुल भूषण पूज्य उपाध्याय प्रवर श्री केवलमुनिजी मसा. की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जीवदया कार्यक्रम के चेयरमैन दीपक भंडारी जैन एवं सह-चेयरमैन किशन बोहरा जैन के नेतृत्व में दौड़नीकुण्डी गौशाला में भव्य जीवदया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः महासाध्वीश्री कंचनकंवरजी म.सा के मुखारविंद से मांगलिक प्राप्त कर हुआ, जिसमें सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर धर्म आराधना का भावपूर्ण वातावरण बना, जहां उपस्थितजनों ने गुरु देव के जीवन और उनकी शिक्षाओं को स्मरण करते हुए प्रेरणा प्राप्त की।

आयोजन के दौरान मासिक जीवदया कार्यक्रम का भी सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इसमें जैन कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और धर्म सेवा के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।
जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम धार्मिक और सामाजिक उत्थान का एक सुंदर उदाहरण बना। संस्था ने समाज के सभी वर्गों को धर्म सेवा और जीवदया जैसे कार्यों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
कर्नाटक प्रांतीय युवा प्रचार-प्रसार मंत्री यश बाफना ने बताया कि इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय वैयावच्च मंत्री रतन सिंघी जैन, राष्ट्रीय क़ानून सलाहकार मंत्री विशाल छल्लानी जैन, जैन कॉन्फ्रेंस कर्नाटक प्रांत के महामंत्री नेमीचंद दलाल जैन, प्रांतीय मानवसेवा मंत्री राजेश भटेवरा जैन, राष्ट्रीय युवा मंत्री अभय कात्रेला जैन, कर्नाटक प्रांतीय युवा अध्यक्ष आशीष भंसाली जैन, प्रमुख मार्गदर्शक भरत कोठारी जैन, सह- कोषाध्यक्ष सुनील बम्ब जैन, शीतल लूणावत जैन, पीयूष बगानी जैन, किरण भंसाली जैन की उपस्थिति रही।