It is mandatory to apply mask again in CityBeautiful, see the new guideline

सिटीब्यूटीफुल में फिर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, देखे नई गाइडलाइन

It is mandatory to apply mask again in CityBeautiful, see the new guideline

It is mandatory to apply mask again in CityBeautiful, see the new guideline

चंडीगढ़। शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने फिर से सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। चंडीगढ़ प्रशासन के आदेश के मुताबिक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस, टैक्सी, सिनेमा हॉल, मॉल, दुकानों, शिक्षण संस्थाओं और सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के अलावा बंद कमरों या हॉल में होने वाले किसी भी तरह के समारोह में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बता दें कि चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है इसलिए चंडीगढ़ में एहतियातन सख्ती बढ़ा दी गई है ताकि कोरोना के चंडीगढ़ में फैलने से रोका जा सके। 

गौरतलब है कि शहर में रविवार को कोविड के 46 नये केस सामने आए थे। ऐसे में शहर में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या196 तक पहुंच गई थी। शहर में रविवार को कोविड प्रतिशतता 3.83 प्रतिशत आंकी गई। शहर में सबसे ज्यादा पाजिटिव केस सैक्टर 15 में 6,मनीमाजरा में  5,मलोया में  4, धनास में 3, रामदरबार,सैक्टर 37, 25,26,18 में क्रमश:2,2,2,2,2 केस सामने आए वहीं अन्य सैक्टरों से एक एक केस सामने आया।

शहर में पीजीआई,जीएमसीएच 32 व जीएमएसएच 16 में कुल 14 मरीज कोविड सेंटरों में उपचाराधीन हैं और शेष अपने घरों में ही आइसोलेट हैं। शहर में 15 से 18 साल के आयु वर्ग में तो कोविड वैक्सीनेशन का 101.62 प्रतिशत हो गया है लेकिन दूसरी डोज में  अभी तक 66.94 प्रतिशत ने लगवाई है। वहीं 12 से 14 साल के आयुवर्ग में  अभी तक शहर में कोविड वैक्सीन की पहली डोज का 72.56 प्रतिशत ही लक्ष्य प्राप्त हुआ है तो दूसरी डोज को 35.96 प्रतिशत युवाओं ने लगवाया है।