IPS Y Puran Kumar suicide case Update : IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार से मिलेंगे सीएम नायब सैनी

IPS वाई पूरन कुमार की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार से मिलेंगे सीएम नायब सैनी, ले सकते हैं बड़ा फैसला

IPS Y Puran Kumar suicide case Update

IPS Y Puran Kumar suicide case Update

IPS Y Puran Kumar suicide case Update :चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया पर प्रताड़ना के आरोप लगने से पूरी अफसरशाही सकते में आ गई है। वहीं सूचना है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी भी IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार से मिलने पहुंचेंगे। नायब सैनी एक दिन पहले बुधवार शाम को ही जापान दौरे से लौटे हैं और अब थोड़ी देर में चंडीगढ़ स्थित अपने आवास से निकलकर सेक्टर-24 में IG की पत्नी से मिलेंगे।

कयास हैं कि वे IAS अफसर को सांत्वना देने के साथ जांच को लेकर कुछ बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी भी होंगे। इनके अलावा कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार और कांग्रेस सांसद वरूण मुलाना भी IAS अमनीत कुमार से मिलेंगे।

उधर, वाई पूरन कुमार के शव का आज (9 अक्टूबर) पोस्टमॉर्टम हो सकता है। बुधवार को उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुईं थीं।

IPS Y Puran Kumar suicide case : आईएएस पत्नी ने हरियाणा डीजीपी और एसपी पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि जब उनकी बड़ी बेटी अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंच जाएगी, तब ही इस पर फैसला होगा। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि अमनीत पी. कुमार ने स्पष्ट कहा है कि वह पोस्टमॉर्टम के समय खुद मौजूद रहेंगी और वीडियोग्राफी भी कराएंगी। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि वरिष्ठ IAS अफसर अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने में हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि DGP और SP ने उनके पति का उत्पीड़न किया, जातिगत भेदभाव किया और उन्हें प्रताड़ित भी किया।

इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि उनके पति को SC/ST समुदाय से होने के कारण जातिसूचक गालियां दी गईं और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। फिलहाल, IG का शव चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।

अमनीत ने लिखा, "सबूतों से छेड़छाड़ कर मेरे पति पर भी आरोप लगाए गए। इन दोनों अधिकारियों की प्रताड़ना की वजह से पति की मौत हुई है।"

उन्होंने सीएफएल द्वारा बरामद सुसाइड नोट के अलावा अलमारी में लैपटॉप बैग से मिली एक अन्य कॉपी का जिक्र किया, जिसे वे पुलिस को सौंप रही हैं।

बता दें कि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित सरकारी आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में अपने गनमैन की सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी।