चंडीगढ़ की मॉडल जेल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, 250 कैदियों ने भाग लिया
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ की मॉडल जेल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, 250 कैदियों ने भाग लिया

International Yoga Day 2025

International Yoga Day 2025

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। International Yoga Day 2025: शनिवार को चंडीगढ़ की मॉडल जेल में भी 11वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महानिरीक्षक जेल पुष्पेंद्र कुमार और और एडिशनल आईजी जेल डॉ. पालिका अरोड़ा मार्गदर्शन में मनाया गया।योग शिक्षक मेडलिस्ट,साइंस ऑफ लिविंग एफसी (एसईडीई), एमडी, एक्यूप्रेशर के मार्गदर्शन में लगभग 250 कैदियों ने योग गतिविधियों में भाग लिया। जेल में योग एक नियमित गतिविधि है।जेल में योग एक नियमित गतिविधि है। जेल में सजा काट रहे कैदी प्रदीप कुमार और अन्य ने दैनिक योग करने के लाभों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2025 के अवसर पर भारत के प्रधान मंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण भी किया गया।इस मौके पर एडिशनल सुपरिंटेंडेंट जेल अमनदीप सिंह,डीएसजे परवीन कुमार, डीएसजे मुकेश कुमार के अलावा जेल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।