INLD appoints 11 block presidents of two districts: इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ के दो जिलों के 11 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां की,देखिए

इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ के दो जिलों के 11 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां की,देखिए

undefined

INLD appoints 11 block presidents of two districts

INLD appoints 11 block presidents of two districts: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला से विचार विमर्श करके बाकी बचे दो जिलों सोनीपत और यमुनानगर के 11 हलका अध्यक्षों की भी नियुक्ति की।


इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त हलका अध्यक्षों की सूची - सोनीपत जिला के हलका गोहाना से जितेंद्र छिकारा, हलका सोनीपत से आकाश पालीवाल, हलका खरखौदा से यशपाल, खराखौदा शहर से प्रवीन, हलका बरोदा से रविन्द्र मलिक, हलका राई से भूपेंद्र दहिया और जिला यमुनानगर के हलका जगाधरी से रमनीत गिल, यमुनानगर शहर से रंजन शर्मा, यमुनानगर ग्रामीण से अरविंद कंबोज, सढौरा से सरपंच मनू संधू और रादौर से प्रिंस मेहला को हलका अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही युवा प्रकोष्ठ के सभी 90 हलकों में युवा अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है और युवा का संगठन पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है।