Indian Railway Notice To Bajrangbali: बजरंगबली को 7 दिन का अल्टीमेटम; रेलवे का हैरान करने वाला नोटिस

बजरंगबली को 7 दिन का अल्टीमेटम; रेलवे का हैरान करने वाला नोटिस, कहा- खुद से ही जगह खाली कर दें, अन्यथा खर्च भी देने को तैयार रहें

Indian Railway Notice To Bajrangbali

Indian Railway Notice To Bajrangbali

Indian Railway Notice To Bajrangbali: कभी-कभी ऐसे मामले देखने और सुनने को मिल जाते हैं कि खुद में ही हैरानी सी खड़ी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से सामने आया है। जहां रेलवे की तरफ से एक बड़ा अनोखा काम किया गया है। रेलवे ने बजरंगबली को नोटिस जारी किया है। नोटिस में बजरंगबली को सात दिन का अल्टीमेटम है। रेलवे ने बजरंगबली को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वह अपना मकान यानि मंदिर सात दिन के अंदर रेलवे की जगह से हटा लें। अगर वह नहीं हटाते हैं तो यह काम फिर विभाग द्वारा किया जाएगा और ऐसे में कार्रवाई के हर्जे-खर्चे की जिम्मेदारी बजरंगबली पर ही तय होगी। मसलन, विभागीय कार्रवाई पर बजरंगबली खर्च भी देने को तैयार रहें। बतादें कि,  रेलवे का नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पूरा मामला क्या है?

दरअसल, यह पूरा मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ इलाके का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां रेलवे का काम चल रहा है और जिस जमीन पर काम हो रहा है। वहां बीच में बजरंगबली का एक पुराना मंदिर आ रहा है। रेलवे ने इस मंदिर को उसकी जगह पर अतिक्रमण माना है और इसीलिए नोटिस जारी कर मंदिर को हटाने की बात कही है। नोटिस में रेलवे ने मंदिर को बजरंगबली का मकान बताया है।

रेलवे ने बजरंगबली को पार्टी बनाते हुए लिखा है- बजरंगबली आपको सूचित किया जाता है कि आपने सबलगढ़ के मध्य किलो मीटर में मकान बनाकर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण किया है। अतः इस नोटिस के बाद आप सात दिन के अंदर अपना मकान खुद ही हटा लें, नहीं तो रेलवे विभाग की तरफ से प्रशासन की मदद से कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाया जाएगा और फिर इसका पूरा खर्च भी आपको देना होगा।

देखें नोटिस

Indian Railway Notice To Bajrangbali
Indian Railway Notice To Bajrangbali

 

यह पढ़ें- 5 दिन मलबे में दबी रही 2 महीने की बच्ची, फिर भी बिल्कुल सुरक्षित निकली; तुर्की और सीरिया के ये Videos बेइंतहा दर्द से भरे