Turkey And Syria Earthquake Videos: 5 दिन मलबे में दबी रही 2 महीने की बच्ची, फिर भी बिल्कुल सुरक्षित निकली

5 दिन मलबे में दबी रही 2 महीने की बच्ची, फिर भी बिल्कुल सुरक्षित निकली; तुर्की और सीरिया के ये Videos बेइंतहा दर्द से भरे

Turkey And Syria Earthquake Videos

Turkey And Syria Earthquake Videos

Turkey And Syria Earthquake Videos: तुर्की और सीरिया में भूकंप ने जो विनाशकारी स्थिति पैदा की है। वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है। भूकंप के चलते तुर्की से लेकर सीरिया तक बर्बादी का भयानक मंजर पसरा हुआ है। कहीं लोग बदहवास हैं तो कहीं बेइंतहा दर्द से चीख-चिल्ला रहे हैं। वहीं जगह-जगह इमारतों का मलबा और इस मलबे से लगातार बाहर आतीं लोगों की लाशें दिल को चीरकर रख देती हैं। न जाने कितने परिवार के परिवार भूकंप की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गए हैं। कहीं-कहीं तो ऐसी स्थिति है कि पूरा परिवार खत्म हो गया है और बच्चे जिंदा बच गए हैं। इनमें कई ऐसे बच्चे हैं जिनमें किसी का जन्म हाल ही में हुआ था तो वहीं कई ऐसे हैं जिनकी उम्र अभी चार-पांच साल के करीब है। इन मासूम बच्चों को शायद यह तक नहीं पता है कि ये अब अनाथ हो चुके हैं।

5 दिन मलबे में दबी रही 2 महीने की बच्ची

इधर, राहत-बचाव कार्य के दौरान एक 2 महीने की बच्ची मलबे में दबी मिली है। भूकंप के बाद यह बच्ची पिछले 5 दिन से मलबे में दबी थी लेकिन बच्ची बिल्कुल सुरक्षित निकली। बच्ची का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह मलबे से बाहर आने के बाद हंस-खेल रही है। फिलहाल, लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि, वाकई जब तक सांसें हैं और ऊपर वाला चाहता है कि आपको कुछ न हो तबतक आपको कुछ भी नहीं हो सकता.

तुर्की में 2 महीने की बच्ची का वीडियो

तुर्की और सीरिया के ये Videos बेइंतहा दर्द से भरे

 

तुर्की और सीरिया में 25000 से ज्यादा मौतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़ते-बढ़ते अब 25000 के आंकड़े को पार कर गई है और यह आंकड़ा यूं ही बढ़ रहा है। इसके अलावा हजारों लोग घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों में भी कइयों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। बतादें कि, तुर्की और सीरिया में राहत-बचाव कार्य 6 फरवरी से लगातार जारी है। तुर्की और सीरिया की मदद के लिए कई देशों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। भारत भी मदद के लिए पहुंचा हुआ है।  विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने भी तुर्की और सीरिया को मदद भेजी है। भारत से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीमों के साथ अन्य टीमें भेजी गईं हैं। इसके अलावा दवाइयों सहित अन्य राहत सामग्री भी भारत से भिजवाई जा रही है।

भूकंप से इतनी मौतें कैसे?

दरअसल, इस विनाशकारी भूकंप के चलते दोनों ही देशों में बड़ी तादाद में इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। जहां इमारतें गिरने के साथ बड़ी संख्‍या में लोग भारी मलबे के नीचे दब गए। यही वजह रही कि, मरने वालों का आंकड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया।