लालू परिवार में मचा घमासान; बिहार चुनाव में हार के बाद बेटी रोहिणी आचार्य का फैमिली से नाता तोड़ने का ऐलान, राजनीति भी छोड़ी
Lalu Yadav Daughter Rohini Acharya Left Politics And Family After Chunav Result
Rohini Acharya: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू परिवार में घमासान मच गया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने के साथ-साथ परिवार से भी नाता तोड़ने का ऐलान किया है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है। वहीं रोहिणी के अचानक इस ऐलान के बाद उनके गुट के कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है। लेकिन अभी तक इस मामले में लालू परिवार के किसी अन्य सदस्य की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
संजय यादव और रमीज का लिया नाम
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने जो सोशल मीडिया पोस्ट किया है उसमें उन्होंने तेजस्वी यादव के रणनीतिक सलाहाकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव व रमीज का नाम लिया है और अपने ऊपर सारा दोष लेने की बात कही है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।"

बिहार चुनाव में BJP की बड़ी जीत
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी नेतृत्व वाले NDA की सुनामी देखने को मिली है। NDA ने प्रचंड जीत के साथ कुल 243 सीटों में से 202 सीटों (बहुमत 122) पर अपना कब्जा जमाया। बीजेपी ने अकेले ही 89 सीटों पर जीत का झंडा गाड़ा। इसी के साथ बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर NDA सहयोगी नीतीश कुमार की JDU रही। जिसने 85 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज़ की। इसके साथ ही चिराग पासवान की पार्टी (LJP राम विलास) 19 , HAM(S) 5 और RLM 4 सीटों पर जीत हासिल की।
बिहार में महागठबंधन की लुटिया डूबी
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD-CONG महागठबंधन की तो लुटिया डूब गई। जिस महागठबंध (MGB) ने पिछले विधानसभा चुनाव में 110 सीटें जीती थीं। उसे इस बार केवल 35 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। इस बार RJD ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को केवल 6 सीटें ही मिली हैं। पिछले चुनाव में RJD ने 75 और कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। बता दें कि इस बार आरजेडी ने 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी और वहीं कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 61 उम्मीदवार उतारे थे। कई सीटों पर महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट भी थी।