चुनाव जीतते ही बिहार में BJP का एक्शन शुरू; पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 3 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, और नेताओं पर भी गिरेगी गाज
BJP Suspended Bihar Leaders After Chunav Result 2025
BJP Action on RK Singh: बिहार चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने अपने खेमे के बागी नेताओं पर एक्शन शुरू कर दिया है। अब एक के बाद एक ऐसे नेताओं पर गाज गिर रही है। बीजेपी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह समेत 3 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। इन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है। यह पहले से ही तय माना जा रहा है कि बीजेपी चुनाव परिणाम के बाद उन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाएगी जिन्होंने पार्टी में रहते हुए पार्टी को नुकसान पहुंचाया है।
कारण बताओ नोटिस जारी किया
बीजेपी से निकाले गए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और पार्टी MLC अशोक कुमार अग्रवाल व कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल पर 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में संलिप्त होने का आरोप है। जिसे देखते हुए चुनाव रिजल्ट के एक दिन बाद ही बीजेपी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने इन तीनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और इनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है। बीजेपी का कहना है कि इन तीनों नेताओं ने अनुशासन तोड़ते हुए पार्टी के विरोध में काम किया है जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचा है। जिसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

बिहार चुनाव में BJP की बड़ी जीत
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी नेतृत्व वाले NDA की सुनामी देखने को मिली है। NDA ने प्रचंड जीत के साथ कुल 243 सीटों में से 202 सीटों (बहुमत 122) पर अपना कब्जा जमाया। बीजेपी ने अकेले ही 89 सीटों पर जीत का झंडा गाड़ा। इसी के साथ बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर NDA सहयोगी नीतीश कुमार की JDU रही। जिसने 85 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज़ की। इसके साथ ही चिराग पासवान की पार्टी (LJP राम विलास) 19 , HAM(S) 5 और RLM 4 सीटों पर जीत हासिल की।
बिहार में महागठबंधन की लुटिया डूबी
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD-CONG महागठबंधन की तो लुटिया डूब गई। जिस महागठबंध (MGB) ने पिछले विधानसभा चुनाव में 110 सीटें जीती थीं। उसे इस बार केवल 35 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। इस बार RJD ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को केवल 6 सीटें ही मिली हैं। पिछले चुनाव में RJD ने 75 और कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। बता दें कि इस बार आरजेडी ने 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी और वहीं कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 61 उम्मीदवार उतारे थे। कई सीटों पर महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट भी थी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)