CM भगवंत मान का बहुत बड़ा एक्शन; पंजाब पुलिस के SSP को किया Suspend, जानिए किस वजह से की गई कार्रवाई
Punjab CM Bhagwant Mann Suspended To Amritsar Rural SSP Maninder Singh
Amritsar Rural SSP Suspend: पंजाब के सीएम भगवंत मान अफसरों की किसी भी तरह की कोताही-भ्रष्टाचारी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं और लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। इसीलिए एक्शन भी जारी है। अब इसी कड़ी में सीएम मान का एक और बड़ा एक्शन सामने आया है। सीएम ने अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। SSP मनिंदर सिंह पर आरोप है कि वह पुलिस सेवा में रहते हुए अपनी ड्यूटी निभाने और अपराधियों पर लगाम लगाने में असफल रहे हैं।

गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई न करने के आरोप में सस्पेंड
दरअसल गैंगस्टरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने और इसमें विफल रहने के कारण अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह के खिलाफ सीएम भगवंत मान ने यह एक्शन लिया है। सीएम ने साफ शब्दों में कहा है कि गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्योंकि सरकार के लिए लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और यह तय किया जाना चाहिए कि लोगों को अपराधियों से सुरक्षा प्रदान की जा सके और वह भय मुक्त रहें।
अफसरों को सीएम मान की दो टूक चेतावनी
वहीं सीएम मान ने भ्रष्टाचार को लेकर सभी विभागों के अफसरो को दो टूक चेतावनी दे दी है और कह दिया है कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा और भ्रष्टाचारियों को बचाएगा, वो किसी भी कीमत पर बचेगा नहीं। उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। चाहें वह कितनी भी बड़ी पोस्ट पर क्यों न हो। आपको मालूम रहे कि, हाल ही में भ्रष्टाचार के चलते ही पंजाब के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सीएम भगवंत मान नाप चुके हैं यानि उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है। मतलब अफसरों पर लगातार गाज गिर रही है। सबसे ज्यादा अधिकारी ही रडार पर हैं।