चंडीगढ़ पुलिस में अफसरों के तबादले; DSP किए इधर से उधर, उदयपाल सिंह को एसडीपीओ सेंट्रल से ट्रैफिक लगाया, देखें पूरी लिस्ट
Chandigarh Police DSP Transfers List News Latest
Chandigarh Police: चंडीगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। DSP रैंक के 3 अफसर इधर से उधर किए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, डीएसपी उदयपाल सिंह को एसडीपीओ सेंट्रल से ट्रैफिक, डीएसपी/ओआरपी गुरजीत कौर को ट्रैफिक से एसडीपीओ साउथ और डीएसपी/ओआरपी इंटेलिजेंस दलबीर सिंह को एसडीपीओ सेंट्रल लगाया गया है। साथ ही दलबीर सिंह के पास डीएसपी सीआईडी का एडिशनल चार्ज भी रहेगा।

रिपोर्ट रंजीत शम्मी