भारत सरकार में इन IAS अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी; जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किए गए, हरियाणा कैडर से किस अफसर की नियुक्ति

Central Government Officers Appointments List Breaking News

Central Government Officers Appointments List Breaking News

Central Government Officers: भारत सरकार ने विभिन्न विभागों में जॉइंट सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी लेवल पर अफसरों की नियुक्ति की है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, नियुक्ति पाने वाले अफसरों में आईएएस और अन्य कैटेगरी के अफसर शामिल हैं। वहीं उक्त आईएएस अधिकारियों में अलग-अलग स्टेट/यूटी कैडर के साथ हरियाणा कैडर से भी एक आईएएस अधिकारी की जॉइंट सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति की गई है। हरियाणा कैडर के आईएएस टीएल सत्यप्रकाश को फार्मास्युटिकल विभाग का जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है। नीचे विस्तार से अफसरों की लिस्ट देखी जा सकती है॥

पूरी लिस्ट क्लिक कर देखें

Central Government Officers Appointments