पलवल राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

पलवल राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

Palwal National Group Song Competition Organized

Palwal National Group Song Competition Organized

भारत विकास परिषद शाखा द्वारा कराया प्रतियोगिता का आयोजन

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Palwal National Group Song Competition Organized: भारत विकास परिषद शाखा पलवल द्वारा दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के 23 विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया!
कार्यक्रम में फरीदाबाद से चैतन्य शर्मा , डॉ.बलराम व आकांक्षा भाटिया निर्णायक मंडल के सदस्य थे। 
कार्यक्रम का उद्घाटन अमन भारद्वाज प्रधान ब्राह्मण सभा पलवल ने किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारद्वाज ने कहा कि भारत विकास परिषद देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व के बच्चो में संस्कार के कार्यक्रमों के द्वारा किस प्रकार नींव रखने का काम करती है जिससे व्यक्ति में देश और समाज के प्रति राष्ट्र भक्ति की भावना उत्पन्न होती है । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक मंगला पूर्व विधायक पलवल ने किया! देश भक्ति के तराने का एक कार्यक्रम शाखा स्तर, प्रांत स्तर, क्षेत्र और अखिल भारतीय स्तर पर होता है । कार्यक्रम में एसपीएस स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि धर्म पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर और बीपीएस स्कूल तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर दीपक मंगला ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और इस तरह के कार्यक्रमों को संस्कार के बीजारोपन का नाम दिया ।
कार्यक्रम में प्रांतीय गतिविधि संस्कार प्रमुख  सतीश कौशिक शाखा अध्यक्ष, रवि दत्त भारद्वाज, सचिव राहुल गर्ग, पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी अनिल मोहन मंगला,  महिला संयोजीका सुनीता जिंदल, पूर्व क्षेत्रीय संयोजीका शशि मंगला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बंसल स्वतंत्र गोयल जिला समन्वय भगवत स्वरूप शिमला उपस्थित थे!
शाखा के अन्य सदस्य सुनील दत्त, नागिया , पुनीत भारद्वाज , गुलशन गोयल , राजन गुप्ता , ब्रज मोहन तायल , देवेन्द्र गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे !