डोनाल्ड ट्रंप का बिहार में निवास प्रमाण पत्र; आवेदन आने के बाद प्रशासन में मची हलचल, अमेरिकी राष्ट्रपति को 'बिहारी' किसने बना दिया?

Donald Trump Bihar Niwas Praman Patra Breaking News
Donald Trump in Bihar: बिहार में तो अलग ही गजब हो रहा है। यहां कुछ दिन पहले जहां 'कुत्ते' का निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया तो वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बिहारी बनाने की कोशिश की गई है। दरअसल, बिहार के समस्तीपुर में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नाम पर निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) बनवाने के लिए आवेदन किया गया है।
आवेदन पत्र में डोनाल्ड ट्रंप की बाकायदा फोटो लगी हुई है और साथ ही ट्रंप के नाम आवेदन पत्र के साथ फर्जी आधार कार्ड भी लगाया गया। यानि बिहार में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निवास प्रमाण पत्र बनवाने की कोशिश की जा रही थी। आवेदन पत्र के बारे में जब खुलासा हुआ तो बिहार ही नहीं पूरे देश में इसे निवास प्रमाण पत्र (Niwas Praman Patra) को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
आवेदन आने के बाद प्रशासन में मची हलचल
इधर डोनाल्ड ट्रंप के नाम इस फर्जी आवेदन की जानकारी जब प्रशासन के आलाधिकारियों को हुई तो हलचल मच गई। इस आवेदन को समय रहते पकड़ लिया गया और इस पर एक्शन शुरू कर दिया गया। साइबर सेल को भी इसकी सूचना दी गई है। FIR दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, इससे पहले बिहार में फर्जी नामों और जगहों से निवास प्रमाण पत्र बनवाने के कई मामले सामने आते रहे हैं।
जिससे प्रशासन की किरकरी होती रही है। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई, सीधा डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन दे दिया गया। समस्तीपुर ADM ब्रजेश कुमार ने बताया कि डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से एक निवास प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास किया गया था। जांच में पता चला कि छेड़छाड़ कर प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा था। इसके संदर्भ में साइबर थाने में सूचना दे दी गई है। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।