हरियाणा के राज्यपाल अंबाला में करेंगे ध्वजारोहण, विज रहेंगे साथ

Haryana Governor will hoist the flag in Ambala

Haryana Governor will hoist the flag in Ambala

सरकार ने 14 जिलों के लिए जारी किया स्वतंत्रता दिवस समारोह का शेड्यूल
मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक में होंगे मुख्य अतिथि

चंडीगढ़। Haryana Governor will hoist the flag in Ambala: आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को प्रदेश में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बुधवार को मुख्य सचिव ने प्रदेश के 14 जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शेड्यूल जारी कर दिया। 
अंबाला में राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ध्वजारोहण करेंगे। वहीं उनके साथ ऊर्जा मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक में बतौर मुख्य अतिथि स्वतंत्रता समारोह में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, महेंद्रगढ़ में उद्योग मंत्री राव नरबीर, कैथल में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, गुरुग्राम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल, करनाल में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, सिरसा में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, फतेहाबाद में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, हिसार में सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी, पंचकूला में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, रेवाड़ी में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, पलवल में खाद्य राज्य मंत्री राजेश नागर और फरीदाबाद में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ध्वजारोहण करेंगे।
सरकार की तरफ से भिवानी, चरखी-दादरी, सोनीपत,पानीपत, नूंह, जींद, झज्जर तथा यमुनानगर जिलों के लिए अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि इन जिलों में लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को ध्वजारोहण की अधिकारिक जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए बाद में कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।