कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से किया सस्पेंड; कहा था- 500 करोड़ देकर CM की कुर्सी मिलती, हमारे पास देने को पैसे नहीं हैं
Congress Navjot Kaur Sidhu Suspended Breaking News
Navjot Kaur Sidhu Suspend: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस को लेकर जिस तरह की बयानबाजी की। उसके बाद पार्टी पर कई सवाल खड़े हो गए और राजनीतिक विवाद बढ़ गया। जिसे देखते हुए अब कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू पर बड़ा एक्शन लिया है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से तुरंत सस्पेंड किए जाने की अधिसूचना जारी की है। हालांकि, इस तरह का एक्शन होना पहले से ही तय माना जा रहा था। आशंका जताई जा रही थी कि नवजोत कौर सिद्धू पर जल्दी गाज गिर सकती है। इस पूरे मामले पर अभी तक नवजोत सिंह सिद्धू का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी खींचचान पर बयान दिया
दरअसल नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी खींचचान को लेकर मीडिया से खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब कांग्रेस में 5 नेता पहले से ही CM की रेस में हैं, जो अपनी ही पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं। नवजोत कौर ने कहा कि नवजोत सिद्धू कांग्रेस और प्रियंका गांधी से इमोशनली जुड़े हुए हैं, लेकिन भारी अंदरूनी लड़ाई के बीच उन्हें कोई रोल नहीं मिलेगा। अगर ऊपर उनको ये बात समझ आ जाये तो बात दूसरी है। नवजोत कौर ने आगे कहा अगर कोई भी पार्टी सिद्धू को ये ताकत दे दे कि वो पंजाब को सुधार सकें तो वह पंजाब को वापस गोल्डन स्टेट बना देंगे। मगर हमारे पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं पर हम परिणाम दे सकते हैं।
वहीं जब नवजोत कौर सिद्धू से यह पूछा गया कि अगर बीजेपी नवजोत सिंह को ये ज़िम्मेदारी देती है तो क्या सिद्धू बीजेपी में वापसी करेंगे? इस पर नवजोत कौर ने कहा कि ये मैं उनकी तरफ से नहीं बता सकती। नवजोत कौर ने कहा कि अगर काँग्रेस उन्हें पंजाब में सीएम फेस ऐलान करेगी तो सिद्धू आ जाएंगे वरना वो अच्छा पैसा कमा रहे हैं और वो अपनी जिंदगी में खुश हैं। इसी बीच जब नवजोत कौर से पूछा गया कि कि क्या आपसे किसी ने 500 करोड़ की मांग की तो इस पर उन्होंने कहा कि मांग तो किसी ने नहीं की लेकिन सीएम वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है।
सुखजिंदर रंधावा ने कहा था- बयान दुर्भाग्यपूर्ण
इससे पहले नवजोत कौर सिद्धू के बयान को लेकर कांग्रेस MP सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। रंधावा ने नवजोत कौर सिद्धू के '500 करोड़' वाले बयान को ''दुर्भाग्यपूर्ण'' बताया था। रंधावा ने कहा, 'जब सिद्धू बीजेपी से काँग्रेस में आए तो उन्हें सीएम के बाद नंबर 2 का मिनिस्टर बनाया गया। वे बताएं कि मिनिस्टर बनाने के लिए उन्होंने कितने पैसे दिए? इसके बाद उन्हें यह साफ करना चाहिए कि PCC चीफ पोस्ट के लिए उन्होंने कितने पैसे दिए?''
रंधावा ने 3.5 साल तक सिद्धू दंपति की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि ''अब जब चुनाव का समय आ रहा है तो इन्होंने ये काम शुरू कर दिया। रंधावा ने यह भी पूछा कि जब प्रियंका गांधी CM भगवंत मान के चुनाव क्षेत्र में गईं तो उन्होंने (नवजोत सिद्धू) उनके साथ वहां कैंपेन क्यों नहीं किया, उन्हें किस बात का डर था। रंधावा ने इसे पार्टी की अनुशासनहीनता बताया। वहीं रंधावा ने कहा कि, पंजाब में काँग्रेस को और किसी से नहीं बल्कि जो ऐसे लोग बैठे हैं उन्हीं से असली खतरा है।''