पुलिस का अपराधियों और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्करों पर पूरी तरह से शिकंजा

Police has Tightened its Grip on Criminals
थाना 31 पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी।
पुलिस ने लूटमार करने वाले आरोपी दो लुटेरे भाइयों को 3 घंटे के भीतर किया काबू।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से लूटमार किया पर्स,600 रुपए की नकदी और जरूरी कागजात बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police has Tightened its Grip on Criminals: यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 पुलिस एरिया में अपराधिक वारदातो और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्करों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। पुलिस आए दिन लगातार उक्त मामले में आरोपियों की धरपकड़ कर रिकवरी भी कर रही है। हाल ही में थाना पुलिस ने ट्राईसिटी में गोल्ड चैन स्नैच करने वाले आरोपी कुख्यात स्नैचर को काफी मस्कत करने के बाद उसे गिरफ्तार किया था। और चंडीगढ़ के कई थानों के अलावा मोहाली पंचकूला के भी मामलों को सुलझाया।और रिकवरी की।वही बुधवार को थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए एरिया में लूटमार करने वाले दो आरोपी भाइयों को 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया। पकड़े गए आरोपियो की पहचान फेज दो राम दरबार के रहने वाले 20 वर्षीय निखिल और प्रिंस के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनो आरोपियो को पुलिस वीरवार जिला अदालत में पेश करेगी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटमार किया पर्स,600 रुपए की नकदी,और जरूरी कागजात भी बरामद किए है। जानकारी के अनुसार पता चला कि पुलिस को बुधवार गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला कि एरिया से लूटमार करने वाले आरोपी सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार गांव रायपुर खुर्द चंडीगढ़ की रहने वाली 55 वर्षीय पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह आज यानि 6 अगस्त को अपनी पोती को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। समय सुबह लगभग 7.45 बजे शिव मानस मंदिर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2, चंडीगढ़ के पास ऑटो का इंतज़ार कर रही थीं।तभी दो उक्त युवक उनके पास आए और उनमें से एक ने उनके हाथ से कुछ नकदी एक चांदी की चेन आधार कार्ड की प्रति और दो तस्वीरों से भरा उनका पर्स लूट लिया।और उन्हें धक्का दे दिया। इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और वहाँ से भाग गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मुस्तैद पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए आरोपियों को 3 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया। और लूटमार किया समान बरामद कर लिया।