Mohali Factory Blast: मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी

मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं

Punjab Mohali Factory Massive Blast 2 Killed Breaking News

Punjab Mohali Factory Massive Blast 2 Killed Breaking News

Mohali Factory Blast News: चंडीगढ़ के पास स्थित पंजाब के मोहाली में बहुत बड़ा हादसा हुआ है। यहां बुधवार सुबह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-9 में एक फैक्ट्री में अचानक भीषण ब्लास्ट हो गया। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट की चपेट में आए कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरातफरी मची रही। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।

धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी

बताया जाता है कि, फैक्ट्री में कई सारे ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे। यह ब्लास्ट एक ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ। ब्लास्ट इतना तेज और जबरदस्त था की फैक्ट्री की छत फटकर टुकड़ों में नीचे आ गिरी। साथ ही पास की दीवारें भी फट गईं। साथ ही धमाके की धमक से आसपास की भी बिल्डिंग हिल गईं। वहीं इसी के साथ ब्लास्ट की गूंज लगभग 1 किलो मीटर तक सुनी गई। जिससे लोग भी दहशत में आ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची रही। पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां पहुंची हुईं थीं।

पुलिस जांच कर रही

फैक्ट्री में हुए इस ब्लाट (Mohali Factory Massive Blast) को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। शुरुवाती जांच में यह माना जा रहा है कि यह हादसा लापरवाही के चलते हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।