चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव ने ई संपर्क सेंटर को स्थाई रूप से शिप्ट कराने के लिए प्रशासक को पत्र लिखा

General Secretary of Chandigarh Congress State Committee wrote a letter

General Secretary of Chandigarh Congress State Committee wrote a letter

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। General Secretary of Chandigarh Congress State Committee wrote a letter: चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव बीएम खन्ना ने पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया को एक पत्र लिखकर ई संपर्क सेंटर सैक्टर 38 सी को सामुदायिक केंद्र में स्थाई रूप से शिफ्ट करवाने के लिए मांग की। ई संपर्क सेंटर सेक्टर 38 की उपेक्षा और दयनीय स्थिति के बारे में सुझाव दिया।खन्ना ने बताया कि सेक्टर 38 सी चंडीगढ़ स्थित ई संपर्क सेंटर की घोर उपेक्षित और घटिया स्थिति है।जबकि यह 2014 से एक अस्थायी सुविधा के रूप में चालू है। काफी समय से कोई अपग्रेड या सुधार नहीं किया गया है। जबकि जनसंख्या और सार्वजनिक मांग में काफी वृद्धि हुई है। अधिक गर्मी,बारिश और सर्दियों के महीनों के दौरान न तो बैठने की जगह,न ही पीने का पानी और न ही शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।वरिष्ठ नागरिक,महिलाओं को  ई संपर्क सेंटर के  बाहर इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव बीएम खन्ना ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की लोगो की इस समस्या को देखते हुए ई संपर्क सेंटर को तुरंत सेक्टर 38 के सामुदायिक केंद्र में स्थानांतरित किया जाए।