केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान; बोले- सरकार बहुत निकम्मी चीज होती है, ये मेरा अनुभव, इसके भरोसे कोई काम नहीं होता
Nitin Gadkari Statement on Government During Address in Nagpur Video
Nitin Gadkari News: केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री और नागपुर से बीजेपी सांसद नितिन गडकरी अपनी बात खुलकर कहते हैं। चाहें फिर वो बात अपनी ही सरकार को लेकर क्यों न हो। वहीं अब गडकरी ने एक बार फिर बड़ी बेबाकी से सरकार पर सवालिया टिप्पणी की है। अब नितिन गडकरी ने सरकारी व्यवस्था को 'अप्रभावी' और 'निकम्मा' करार दिया है। गडकरी के इस बयान ने एक बार राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। उनके इस बयान को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
दरअसल, नितिन गडकरी बीते रविवार को नागपुर में 'स्पोर्ट्स एज ए करियर' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जहां खेल को सफलता में बदलने के साथ इसे करियर बनाने की सीख दी तो वहीं उन्होंने कहा कि, चाहें खेल की सफलता हो या राजनीति की। यह नशे की तरह होती है और जब आदमी नशे में होता है तो वह विचार करना बंद कर देता है। क्योंकि सफलता मिलने पर यह उसकी आदत हो जाती है। लेकिन यह हमेशा याद रखना चाहिए कि सत्ता, सौन्दर्य और संपत्ति ये परमानेंट नहीं है, ये क्षण मात्र के हैं।
नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि जब अच्छे दिन होते हैं तो सामने तुम्हारी तारीफ करने वाले बहुत मिल जाएंगे, लेकिन समय जब खराब होता है तो पूछने वाला कोई नहीं होता। इस बीच आगे गडकरी ने कहा कि, मेरी बहुत इच्छा है कि मैं नागपुर में खेलने के लिए 300 स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाऊं, लेकिन चार साल के मेरे अनुभव के बाद मेरे ध्यान में आया कि सरकार बहुत निकम्मी चीज होती है। कॉर्पोरेशन के भरोसे कोई काम नहीं होता, ये लोग चलती गाड़ी को पंक्चर करने का हुनर रखते हैं।
नितिन गडकरी यह भी कह चुके हैं कि, किसी भी पार्टी की सरकार हो, सरकार को दूर रखो, सरकार विषकन्या होती है जिसके साथ जाती है उसको डुबोती है, इसलिए सब कुछ सरकार के भरोसे नहीं होता, अपने भरोसे पर प्लानिंग करनी चाहिए। मालूम रहे कि, इससे पहले हाल ही में गडकरी ने कहा था कि हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी होने चाहिए जो सरकार के खिलाफ केस कर सकें, क्योंकि कई काम कोर्ट में जाने के बाद हो जाते हैं।